22 जुलाई एवं 15 अगस्त को होगा वृहद वृक्षारोपण

139
22 जुलाई एवं 15 अगस्त को होगा वृहद वृक्षारोपण
22 जुलाई एवं 15 अगस्त को होगा वृहद वृक्षारोपण

जिलाधिकारी ने जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की बैठक।जनपद में 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को होगा वृहद वृक्षारोपण।जनपद में लगाये गये वृक्षों की सुरक्षा एवं देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी। 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को होगा वृहद वृक्षारोपण

ब्यूरो निष्पक्ष दस्तक

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कल सायंकाल कैम्प कार्यालय सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि जनपद में 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा, इस अभियान में जिन विभागों को जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुरूप सभी तैयारियॉ समय से पूर्ण कर लें, जिन स्थलों पर वृक्षारोपण होना है उसका चयन करते हुये गड्ढे एक दिन पूर्व अवश्य खोदवा ले जिससे वृहद वृक्षारोपण अभियान का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो सके। उन्होने कहा कि जनपद मेंं विभिन्न प्रकार के पौधरोपण जैसे ग्राम वन, नन्दन वन एवं आयुष वन की विशिष्ट स्थापना तथा विरासत वृक्षों के अंगीकरण एवं बाल पौध रोपण भण्डारा का आयोजन किया जाये। वृक्षारोपण कार्यक्रम मेंं सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता सुनिश्चित की जाये। उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों, उपजिलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी पौध लगाये जाये उसकी सुरक्षा एवं देखभाल के लिये ट्री गार्ड लगाये जाये क्योकि बगैर सुरक्षा व देखभाल के पौधे जीवित नही रह सकते है, इसलिये समय-समय पर पौधे को पानी दिया जाये। जिलाधिकारी ने जनसामान्य से भी अनुरोध किया है कि वृक्षारोपण अभियान के दौरान जो भी पौधे लगाये जाये उसकी देखरेख करते रहे।

उन्होने कहा कि जनपद में लगाये गये वृक्षो की सुरक्षा एवं देखभाल करना हम सबकी जिम्मेदारी है। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत लगाये गये नोडल अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि लगाये गये पौधों का स्वयं भ्रमण करें, उसकी समीक्षा रिपोर्ट भी उपलब्ध करायेगें व फोटोग्राफी भी करायी जाये। वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान 22 जुलाई एवं 15 अगस्त जो पौधे लगाये जाये उसकी जियो टैगिंग भी करायी जाये। समस्त शिक्षण संस्थानों में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जानकारी समस्त छात्रों को प्रदान की जाये। वृक्षारोपण अभियान में भारत सरकार के विभागों/संस्थाओं को जोड़ते हुये उनका भी पूरा सहयोग लिया जाये। वृक्षारोपण अभियान में समाज के सभी लोगों का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता प्राप्त करते हुये इसे वृहद अभियान का रूप दिया जाये। जनपद में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में ऐसा वातावरण सृजित किया जाये कि आम जनमानस स्वयं इससे जुड़ जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत विभिन्न संगठनों को शहीद उद्यान पार्क (कम्पनी गार्डेन) में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक पौध रोपण भण्डारा का आयोजन किया जायेगा जिसमें सभी संगठनों एवं मीडिया बन्धुओं को पौधों का वितरण किया जायेगा। पौधरोपण भण्डारा का शुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 10 बजे से कम्पनी गार्डेन में किया जायेगा।


बैठक में बताया गया कि दिनांक 22 जुलाई हो जनपद में होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान के दौरान वन विभाग को 1079148, ग्राम्य विकास विभाग 1660942, राजस्व विभाग 139327, पंचायती राज विभाग 168881, नगर विकास विभाग 30398, लोक निर्माण विभाग 10133, जल शक्ति विभाग (सिंचाई) 10977, कृषि विभाग 331851, पशुपालन विभाग 5911, सहकारिता विभाग 7329, माध्यमिक शिक्षा विभाग 17733, विद्युत विभाग 3310, पर्यावरण विभाग 143549, बेसिक शिक्षा विभाग 39686, स्वास्थ्य विभाग 9373, उद्यान विभाग 219461 व गृह विभाग (पुलिस) को 5911 पौधरोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0पी0 श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। 22 जुलाई एवं 15 अगस्त को होगा वृहद वृक्षारोपण