पट्टा दिलाने के नाम पर तीस हज़ार रु0 रिश्वत

82

पट्टा दिलाने के नाम पर तीस हज़ार रु0 रिश्वत लेने का लेखपाल पर लगा आरोप,पिछले दिनों वीडियो हुआ था वायरल,पीड़ित ने दिया एसडीएम को शिकायती पत्र।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर

भेलसर(अयोध्या)। तहसील रुदौली के अंतर्गत पट्टा दिलाने के नाम पर तीस हज़ार रु0 रिश्वत लेने का आरोप पीड़ित व्यक्ति ने लेखपाल पर लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र दिया है।जिसका वीडियो भी पिछले दिनों वायरल हुआ था।तहसील क्षेत्र रुदौली के ग्राम पंचायत नेवरा निवासी राज कुमार पुत्र ननकऊ ने शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल सत्यनारायन पाठक ने बीस दिन पूर्व गांव में ही भूमि का पट्टा देने के नाम पर मुझसे तीस हजार रुपये लिए थे और कहा था कि एसडीएम साहब से बात हो गई है तुम्हारा पट्टा बहुत जल्द हो जाएगा।पीड़ित का कहना है कि रिश्वत लेने का वीडियो उसने बना लिया था जो पिछले दिनों शोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।पीड़ित ने बताया की बीस दिन से ज्यादा का समय बीत गया है लेकिन लेखपाल ने अभी तक न तो पट्टा दिया है और न ही मुझसे लिया गया तीस हजार रुपया ही वापस किया गया।पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर पट्टे की भूमि व लेखपाल द्दारा ली गई रिश्वत की रकम वापस दिलाए जाने की मांग की है।उपजिलाधिकारी स्वप्निल ने बताया कि शिकायतीपत्र की जाँच तहसीलदार को सौंपी गई है।रिपोर्ट आने पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।