सम्पूर्ण समाधान दिवस में 175 शिकायतों में 6 का हुआ मौके पर समाधान

77

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जगदम्बा श्रीवास्तव

भेलसर(अयोध्या)। रूदौली तहसील में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की फरियाद सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को सौंपा।मोहल्ला रसूलाबाद कस्बा रुदौली निवासी संजय लोधी व फारूक अहमद ने शिकायती पत्र देकर कहा की कस्बा रुदौली ईदगाह रोड जो रसूलाबाद चौराहा होती हुई जाती है काफी जर्जर हो गई सड़क पर गड्ढे हो जाने के कारण बारिश में जलभराव हो गया है नगर पालिका का कोई जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है मोहल्ले वासियों के आने जाने में काफी समस्या हो रही है।पीड़ित ने सक्षम अधिकारी से जलभराव से स्थाई मुक्त दिलाने की मांग की।रानीमऊ चौराहा निवासी महनूर बानो ने शिकायती पत्र देकर कहा कि बीती रात लगभग 11:00 बजे उसके घर पर मोहम्मद आलम,मो0 वैश,सरफराज,महफूज़,मो0 अज़ीम घर की छत से अंदर घुसकर भद्दी भद्दी गालियां देकर मारपीट करने लगे।शोर मचाने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी व थाने पर रिपोर्ट करने पर बुरा अंजाम की भी धमकी दी।

उपजिलाधिकारी ने थाना प्रभारी पटरंगा को प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ग्राम जखोली निवासी दिनेश कुमार ने आबादी की भूमि पर श्रीराम,नानकु,जितेन्द्र आदि का अवैध से रोकने और शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दरखास्त दी।इसके अतिरिक्त राजस्व विभाग,विकास,पुलिस,खाद्य एवं रसद सहित अन्य विभाग की शिकायते आई। उपजिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल कुमार यादव ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में 175 शिकायते आई थी जिसमे 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।बाकी को सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों को निस्तारण के लिए दे दी गई है।इस मौके पर उपजिलाधिकारी न्यायायिक अनामिका श्रीवास्तव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी राम शंकर,सीडीपीओ मवई व रूदौली सिध्दिधात्री पाण्डेय,राम वृक्ष मौर्या सहित अन्य कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।