TikTok अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी खरीदेगी

204

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल को चीन की वीडियो शेयरिंग एप कंपनी बाइटडांस को खरीदने की मंजूरी दे दी है।ट्रंप ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि वालमार्ट भी इस समझौते में हिस्सा लेगा। वह टेक्सॉस प्रांत में नई कंपनी के निर्माण को देखेगा।

प्रस्तावित डील के तहत एक नई कंपनी TikTok ग्लोबल की स्थापना होगी. अमेरिकी शेयरधारकों का इस कंपनी में 53% नियंत्रण होने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि चीनी निवेशकों के पास 36% की हिस्सेदारी रहेगी. रॉयटर्स ने मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स के हवाले से यह जानकारी दी है.

  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के बाइटडांस के स्वामित्व वाले टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हमें खुशी है कि टिकटॉक, ओरेकल और वॉलमार्ट का प्रस्ताव अमेरिकी प्रशासन की सुरक्षा चिंताओं को दूर करेगा और अमेरिका में टिकटॉक के भविष्य के बारे में सवाल सुलझाएगा।प्रवक्ता ने कहा कि कंपनियां अमेरिका में टिकटॉक के वैश्विक मुख्यालय का “रखरखाव और विस्तार” करेंगी और 25,000 नई नौकरियां पैदा करेंगी । टिकटॉक की घोषणा के बाद, अमेरिका ने 27 सितंबर तक ऐप डाउनलोड करने पर प्रतिबंध की तारीख को आगे बढ़ा दिया है । ट्रंप ने कहा कि “सुरक्षा 100 प्रतिशत होगी” और कहा कि कंपनियां अलग क्लाउड सर्वर का यूज करेंगी।

अमेरिका टिकटॉक का संचालन करेगा। उन्होंने कहा यह भी कहा कि इस समझौते में एक शिक्षा कार्यक्रम के लिए पांच अरब डालर का दान शामिल होगा। शुक्रवार को बाइटडांस ने कोलंबिया की जिला अदालत में ट्रंप प्रशासन के टिकटॉक को अमेरिका में अवरूद्ध करने को चुनौती देते हुए एक अभियोग दर्ज कराया गया था।