देश में बेरोजगारी लगातार हो रही है कम

116

देश में बेरोजगारी की दर में लगातार कमी हो रही है।केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों से ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की।रजिस्ट्रेशन करवाने पर दो लाख का जीवन बीमा भी मिलेगा।

28 मार्च को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों के सवालों के जवाब देते हुए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी। यादव ने एक सदस्य के सवाल के जवाब में कहा कि लेबर ब्यूरो ने हाल ही में जो सर्वे किया है उसमें कृषि, आईटी, हॉस्पिलिटी, निर्माण आदि के क्षेत्रों में रोजगार में वृद्धि हुई है। कोरोना काल में जो कम आई थी वह अब घट रही है और रोजगार की दर में लगातार वृद्धि हो रही है। यादव ने बताया कि स्कूल डवलपमेंट सामाजिक सुरक्षा और अन्य उद्देश्यों के लिए असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन ईश्रमिक पोर्टल पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री चाहते हैं कि कल्याणकारी योजनाओं का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी मिले।

केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने लोकसभा में कहा कि देश में रोजगार की दर में वृद्धि हुई है और इसके लिए सरकार ने ‘संतोषजनक तथा उचित’ कदम उठाये हैं। यादव ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि यदि आवधिक श्रम शक्ति सर्वे (पीएलएफएस) और श्रम ब्यूरो द्वारा कराये जाने वाले एक और सर्वेक्षण का मिलान कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के वेतन संबंधी आंकड़ों से किया जाए तो रोजगार की दर और रोजगार के अवसरों में वृद्धि देखी जा सकती है।

भूपेंद्र यादव ने कहा पीएलएफएस सर्वे से संकेत मिलता है कि देश में बेरोजगारी दर कम हो रही है और लोगों को नौकरियां मिल रही हैं। केंद्रीय मंत्री ने रोजगार की दर और अवसर में ‘वृद्धि’ का श्रेय केंद्र सरकार की अनेक योजनाओं और अन्य कार्यक्रमों को दिया। उन्होंने इसके लिए ‘मेक इन इंडिया’, ‘अमृत’ योजना, ‘राष्ट्रीय स्मार्ट सिटी मिशन’, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’, ‘पीएम गतिशक्ति’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ जैसी कुछ योजनाओं के नाम गिनाए।

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन बहुत आसानी से हो रहा है, अब तक कई करोड़ श्रमिकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। यादव ने सभी सांसदों से भी आग्रह किया कि वे अपने अपने संसदीय क्षेत्र के असंगठित श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन करवाए। भूपेंद्र यादव के जवाब के दौरान ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी कहा कि ईश्रमिक पोर्टल वाकई महत्वपूर्ण है। सदस्यों को इस मामले में भागीदारी निभानी चाहिए। यादव ने बताया कि पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही श्रमिक का दो लाख रुपए का जीवन बीमा भी स्वत: ही हो जाता है। आने वाले दिनों में केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ रजिस्ट्रेशन करवाने वाले श्रमिकों मिलेगा। इसके माध्यम से श्रमिकों को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने माना कि संगठित क्षेत्र के श्रमिक तो अपना अधिकार प्राप्त कर लेते हैं, लेकिन असंगठित क्षेत्र के श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं।