श्री गोपेश्वर गौशला की अनूठी परंपरा

169

श्री गोपेश्वर गौशला की अनूठी परंपरा,श्री गोपेश्वर गौशला परिवार ने शुरू की अनूठी परंपरा।

लखनऊ/मलिहाबाद। लखनऊ वैसे तो गौशाला परिवार हमेशा से समाज को अध्यात्म और संस्कारों का आईना दिखाने का काम करता चला आ रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को जीव भोज परंपरा के तहत जीव जंतु भोज का आयोजन किया गया। श्री गोपेश्वर गौशाला के सचिव अभिषेक गुप्ता ने बताया उनके पिता की शादी के सफलतम 50 वर्ष पूर्ण हुए। इस उपलक्ष्य में गौशाला परिवार सभी इष्ट मित्रों सहित जीव जंतु भोज का आयोजन किया

READ MORE- निवेशकों की प्रायोरिटी में शामिल डाटा सेंटर

जिसके अंतर्गत तालाब में पल रही मछलियों और कछुआ को ब्रेड आटा कबूतर मोर को दाना खरगोश को हरी घास गायों को गुड़ खली चुनी चोकर चीटियों और गिलहरी झींगुर चिड़िया आदि को बाग में चावल और शक्कर का भोज कराया गया।साथ तुलादान किया गया उसके उपरांत सायं कालीन बेला में चिंताहरण हनुमान जी के दरबार में सुंदरकांड पाठ आयोजित करते हुए गौ माता की आरती के साथ सभी भक्तों को प्रसाद वितरण करते हुए विशाल भंडारा आयोजित किया गया। गौशाला प्रबंधक उमाकांत गुप्ता ने बताया उन्होंने अपने माता-पिता की शादी के 50 वर्ष पूर्ण होने की उपलक्ष्य पर इस जीवो भोज परंपरा की शुरुआत की थी वह परंपरा गौशाला परिवार में निरंतर आगे बढ़ रही है।

श्री गोपेश्वर गौशला की अनूठी परंपरा