
संसद में राहुल के बयान के बाद उपमुख्यमंत्री ने जाहिर की तीखी प्रतिक्रिया कहा, आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है कांग्रेस।
लखनऊ। संसद में आज राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे। डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी है और अब लगने लगा है कि राहुल गांधी अपना मानसिक संतुलन पूरी तरीके से खो चुके हैं। इसीलिए वे अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
READ MORE- निवेशकों की प्रायोरिटी में शामिल डाटा सेंटर
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की रीति और नीति ही भ्रष्टाचारियों को आगे बढ़ाने वाली है। सिर्फ भाजपा ही सबका साथ और सबका विकास की मुहिम को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से पहले राहुल गांधी को अपने गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए।