बेटियों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा यूपी-संजय सिंह

151

आप सांसद संजय सिंह ने बेटियों के साथ हो रहे अपराध और घटनाओं पर यूपी सरकार को घेरा, कड़ी प्रतिक्रिया की।आप सांसद ने कन्नौज और प्रतापगढ़ में मासूम बेटियों के जान गंवाने पर सरकार पर उनकी मौत की जिम्मेदारी देते हुए किया ट्विट।पूरे प्रदेश को नकली मुद्दों में उलझाकर जुर्म, अत्याचार, बलात्कार की घटनाओं पर पर्दा डाल दिया गया है। क्या ऐसे ही बेटियां बचेंगी?तीसरी में पढ़ने वाली वन्दना भी हमारे बीच नहीं रही। ऊपर जाएगी तो भगवान से जरूर सवाल पूछेगी मेरी क्या गलती थी? मुझे ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था में क्या पैदा किया?

कन्नौज में 10 साल की बच्ची के साथ रेप और फिर उसकी हत्या। प्रतापगढ़ में तीसरी में पढ़ने वाली वन्दना की स्कूल टीचरों की लापरवाही से हुई मौत की घटनाओं पर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को घेरा और इन घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया भी दी है। सांसद संजय सिंह ने कन्नौज की घटना पर ट्विट करते हुए लिखा है कि कन्नौज में पांचवीं में पढ़ने वाली 10 साल की बच्ची के शरीर पर मारपीट के 13 निशान मिले, रेप किया, हत्या कर दी। यूपी बेटियों के लिए कब्रगाह बनता जा रहा है। पूरे प्रदेश को नकली मुद्दों में उलझाकर जुर्म, अत्याचार, बलात्कार की घटनाओं पर पर्दा डाल दिया गया है। क्या ऐसे ही बेटियां बचेंगी?

प्रतापगढ़ में कुंडा इलाके की घटना पर संजय सिंह ने कहा है कि प्राथमिक स्कूल में बुधवार को शिक्षकों के स्कूल देर आने की आदत और घटिया निर्माण के चलते तीसरी कक्षा की पढ़ने वाली वन्दना को अपनी जान गंवानी पड़ी। अगर शिक्षक समय पर पहुंच जाते तो शायद यह घटना न होती। संजय सिंह ने इस घटना पर टविट करते हुए लिखा है कि तीसरी में पढ़ने वाली वन्दना भी हमारे बीच नहीं रही। ऊपर जाएगी तो भगवान से जरूर सवाल पूछेगी मेरी क्या गलती थी? मुझे ऐसी भ्रष्ट व्यवस्था में क्या पैदा किया? संजय सिंह ने कहा है कि कन्नोज में घर के बाहर खेल रही बालिका को अगवा कर गांव के युवक ने खेत मे ले जाकर दुष्कर्म किया। उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से पहले आरोपित ने बालिका की जमकर पिटाई की। बालिका के शरीर पर चोट के 13 निशान मिले। ऐसी दर्दनाक घटनाएं यूपी में कब तक होंगी? इस तरह का सवाल सांसद संजय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से किया है। आए दिन यूपी में बेटियों पर बढ़ते अत्याचार क्यों नहीं रोक पा रही योगी सरकार। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा चंदौली में एक बेटी की हत्या और ललितपुर में बेटी के साथ थाने में दुष्कर्म जैसी घटनाएं झकझोर देने वाली हैं। दोषियों को सजा नहीं मिल रही है। भाजपा के राज में दलितों का अपमान रोज की घटना बन गई है। मेरठ में दलित को घोड़े पर बैठने की इजाजत नहीं बारात में शामिल महिलाओं को भी पीटा जाता है। हैवानियत की पराकाष्ठा तो तब हो जाती है जब मिर्जापुर के अस्पताल में गर्भवती महिला से रेप की घटना सामने आती है। यूपी में ये सब क्या हो रहा है। 04 किसान और एक पत्रकार की हत्या का आरोपी मूंछों पर ताव देकर कोर्ट में पेश होता है। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी, दुनिया की सबसे बड़ी गुंडे और लफंगों की पार्टी बनती जा रही है, यह बड़े ही शर्म की बात है।

अगर सरकारी गौशाला में ही गौकशी हो रही है तो गौमाता कहाँ सुरक्षित हैं….?

बिठूर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बनी में सरकारी गौशाला में ही गोवंश काट दिये गये। उसके अवशेष प्राप्त हुए हैं। संजय सिंह ने इस घटना पर ट्विट करते हुए लिखा अगर सरकारी गौशाला में ही गौकशी हो रही है तो गौमाता कहाँ सुरक्षित हैं? संजय सिंह ने कहा कि घटना सामने आने के बाद गायों पर हो रहे अत्याचारों की पोल खुल गई है। ग्रामीणों में तनाव है। वे गुस्से से भरे हैं और यूपी की आदित्यनाथ सरकार गोवंश को बचाने के लिए किये जा रहे कार्यों का झूठा प्रचार-प्रसार करने में जुटी है। यूपी सरकार में जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है। इंसान के साथ पशु भी सुरक्षित नहीं हैं। इन घटनाओं को रोक पाने में सरकार अक्षम है। संजय सिंह ने कहा कि सरकारी गौशालाओं में गाय सुरक्षित नहीं है तो उसके आगे कुछ कहने को बचता ही नहीं है। सब कुछ जनता के सामने है।