5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

92

कोविड कंट्रोल का योगी मॉडल,आज 3.32 लाख टेस्ट के साथ 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश।दूसरे नंबर का प्रदेश सिर्फ 3.5 करोड़ टेस्ट ही कर पाया है।प्रदेश में 24 घंटे में 1500 केस आए।कुल सक्रिय केसों की संख्या 28000 रह गई है।रिकवरी रेट 97.1 फीसदी हो गया।

पहले कहा जा रहा था कि प्रदेश में 30 लाख सक्रिय केस होंगे वहां 30000 से भी कम केस हो गए हैं।अधिकतम स्तर से 93 फ़ीसदी सक्रिय मामले हुए कम।योगी के ट्रिपल टी (3T) माडल से यूपी में लगातार कम हुई कोरोना पॉजिटिव की संख्या।पिछले 24 घंटे में आये सिर्फ 1500 कोरोना पॉजिटिव केस।

30 अप्रैल को आये थे सबसे ज्यादा 38000 केस, लेकिन मुख्यमंत्री की अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कन्टेनमेंट जोन सिस्टम, गांवों में निगरानी समितियों के द्वारा किये गए माइक्रो मैनेजमेंट एवं ट्रीटमेंट से कोरोना हुआ नियंत्रित और पिछले 24 घंटे की पॉजिटिविटी दर रही 0.2 प्रतिशत के आसपास।