वाराणसी:28 मई को राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव भरेंगे हुंकार

31
वाराणसी:28 मई को राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव भरेंगे हुंकार
वाराणसी:28 मई को राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव भरेंगे हुंकार

वाराणसी संसदीय क्षेत्र से प्रियंका गांधी एवं डिम्पल यादव के सफल रोड शो से उत्साहित इंडिया गठबंधन दलों का खेमा दूसरे बड़े कार्यक्रम के मेगा शो आयोजन की तैयारियों में जुट गया है। इंडिया प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में गठबंधन के मुख्य दलों कांग्रेस एवं सपा के स्टार प्रचारक शीर्ष नेताओं पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा 28 मई को अपराह्न 3.30 बजे मोहनसराय में आयोजित हो रही है। इसे लेकर इंडिया से जुड़े दलों में भारी उत्साह के साथ तैयारियों की कवायद आज तेज हो गई। वाराणसी:28 मई को राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव भरेंगे हुंकार

उक्त जानकारी देते हुये कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ कांग्रेसी प्रो.सतीश राय ने बताया है कि आज अ.भा.कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश के प्रभारी महासचिव अविनाश पाण्डेय के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सभास्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। श्री पाण्डेय ने मोहनसराय में सभा स्थल पर स्थानीय पार्टी पदाधिकारियों को तैयारियों के सम्बन्धित निर्देश दिये। मोहन सराय चौराहे के पास खाली खेतों के एक मैदान का चयन दोनों बड़े नेताओं की सभा के लिये किया गया है।

सभा स्थल निरीक्षण के अवसर पर अविनाश पाण्डेय के साथ मौजूद थे अ.भा.कांग्रेस कमेटी के सचिव राजेश तिवारी, उ.प्र. कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग चेयरमैन डा.सी. पी.राय एवं कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय तथा वाराणसी जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष द्वय राजेश्वर पटेल एवं राघवेन्द्र चौबे, शैलेन्द्र सिंह सहित पार्टीजन।

राहुल गांधी एवं अखिलेश यादव की सभाओं में जहां विगत दिनों में लगातार न केवल भारी भीड़ हो रही है, बल्कि उत्साही भीड़ के भारी दबाव के चलते जैसी स्थितियां उत्पन्न हुईं, उनको ध्यान में रखते हुये पुख्ता तैयारियों के बंदोबस्त पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा दिये गये। उल्लेखनीय है कि मोहन सराय शहर के निकट होने के साथ साथ कैंट, रोहनिया और सेवापुरी विधानसभा क्षेत्रों का संधि क्षेत्र भी है। माना जा रहा है कि शहरी एवं देहाती दोनों ही इलाकों से वहां लोगों की भीड़ पहुंचने में आसानी होगी। वाराणसी:28 मई को राहुल गांधी तथा अखिलेश यादव भरेंगे हुंकार