हमारी काशी को काशी रहने दो

37
हमारी काशी को काशी रहने दो
हमारी काशी को काशी रहने दो

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व विधायक एवं पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष नदीम जावेद ने कहा है कि इस बार चुनाव का फैसला संविधान एवं लोकतंत्र की रक्षा के मुद्दे पर होना है। इसके संग काशी के लोगों की यह आवाज शामिल हो गई है कि क्योटो तो हमें मिला नहीं, पर हमारी काशी को काशी तो रहने दो। श्री जावेद छित्तनपुरा में आज एक बड़ी चुनावी सभा सम्बोधित कर रहे थे। हमारी काशी को काशी रहने दो

उन्होंने कहा कि संविधान ने देश में सबको बराबरी के लोकतांत्रिक हक दिये, जिस पर देश को फख्र है। उसमें संशोधन की जगह, उसे ही बदल डालने के घमंडी बयान जिन जिम्मेदार नेताओं ने दिये, उनसे जबाब तलब न तो चुनाव आयोग ने किया और न तो उनकी अपनी पार्टी ने। फलत: आम लोग डरे हुये हैं और वे संविधान बदल डालने वालों को ही बदल देने का मन बना चुके हैं।

सायंकाल हुई सभा को कांग्रेस, सपा, आप, कम्यूनिस्ट नेताओं के अतिरिक्त इंडिया के प्रत्याशी अजय राय ने भी सम्बोधित किया। सभा का संयोजन साजिद अली ने किया। आज की सभा में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ,पूर्व सांसद नदीम जावेद, डॉ प्रमोद पांडेय, सलमान बशर, सय्यद हसन, लल्लू यादव, इमरान खान, आरिफ खान, देवकांत वर्मा, मनीष गुप्ता, सरोज कुमार शर्मा, अब्दुल रकीब समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे। हमारी काशी को काशी रहने दो