हार की हताशा में मोदी जी मर्यादा भूले-पवन खेड़ा

30
हार की हताशा में मोदी जी मर्यादा भूले-पवन खेड़ा
हार की हताशा में मोदी जी मर्यादा भूले-पवन खेड़ा

तुम्ही ने दर्द दिया है तुम्ही दवा देना,बनारस वासियों इस बार मोदी जी को हरा देना। हार की हताशा में मोदी जी पद की गरिमा और मर्यादा दोनों भूले। काशीवासियों को दिया धोखा अब वाराणसी नहीं देगी एक और मौका। भाजपा का 400 पार यानी संविधान और आरक्षण पर वार। हार की हताशा में मोदी जी मर्यादा भूले-पवन खेड़ा

अंशू अवस्थी

वाराणसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन श्री पवन खेड़ा ने वाराणसी में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अजय राय के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे काशी के कोतवाल और भगवान विश्वनाथ के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री खेड़ा ने कहा की मैं 19 राज्यों में चुनाव प्रचार करते हुए यहां आया हूं, और समूचे देश में बदलाव की आंधी चल रही है और इंडिया गठबंधन को हर राज्य में जनता का बहुत बड़ा प्रतिसाध मिल रहा है। *वाराणसी के लोगों से एक लाइन में कहना चाहता हूं कि ” तुम्ही ने दर्द दिया है, तुम्ही दवा देना ” जिसको आपने दो बार जिताया है,अब आप उसको हरा कर गुजरात भेज देना। मोदी जी ने काशी वासियों को झूठ बोलकर धोखा दिया है ।काशी एक ऐसी नगरी है जहां कोई भी आकर भगवान शिव की शरण में अपने को समर्पित कर सभी दोष छोड़ देता है लेकिन मोदी जी ने काशी के लोगों से भी झूठ बोला।

पवन खेड़ा ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री हार की हताशा में इतना ज्यादा अपने स्तर और गरिमा को घटा रहे है जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। कांग्रेस का इतिहास वाराणसी में बड़ा स्वर्णिम रहा है , पंडित कमलापति त्रिपाठी के नाम और उनकी सिद्धांत की कहानियां सुनते सुनते हम बड़े हुए लेकिन देश के किसी प्रधानमंत्री का स्तर इतना गिरते हुए नहीं सुना जिसमें विपक्ष के लिए मुजरा जैसे शब्द का इस्तेमाल हो। खेड़ा ने कहा की प्रधानमंत्री बीमार नहीं है तो क्या हैं ? अगर बीमार हैं , तो इलाज कराएं और थक गए हैं तो आराम करें। गुजरात वापस जाएं ,भारत की राजनीति में कीचड़ क्यों फैला रहे हैं?अब कमल नहीं खिलने वाला, चाहें जितना कीचड़ फैलाओ। पवन खेड़ा ने कहा कि वाराणसी में आओ तो भारत की सभ्यता और संस्कृति के पूरे दर्शन हो जाते हैं ,और इस पावन भूमि के प्रतिनिधि के मुंह से ऐसे शब्द सुनकर आज देश और वाराणसी दोनों शर्मसार हो रहे हैं। कभी कहते हैं कांग्रेस के लोग मंगलसूत्र छीन लेंगे, भैंस छीन लेंगे, कभी हिन्दू मुसलमान पर उतर आते हैं कभी विपक्षी दलों से कहते हैं मुजरा कर लो ,यह सब क्या है ? वाराणसी के एक-एक वोटर का अपमान यहां का प्रतिनिधि कर रहा है।

पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी और भाजपाइयों की संस्कृति तो यह है कि साहब 2014 में आए तो आडवाणी जी को रिटायर कर दिया और कहा की घर बैठिए आपकी जरूरत नहीं, अभी कुछ दिन पहले नड्डा जी से कहलवा दिया कि हमें अब आर.एस.एस की जरूरत नहीं है हम उससे भी बड़े हो गए , अब जो आर.एस.एस का नहीं हुआ ,जो आडवाणी जी का नहीं हुआ, अपने परिवार का नहीं हुआ वह आप लोगों का क्या होगा?

पवन खेड़ा ने कहा की पहले मोदी ने नौकरियों का वादा किया ,महंगाई कम करने का वादा किया महिलाओं के खिलाफ अत्याचार खत्म करने का वादा करके सत्ता प्राप्त की, और वोट वाराणसी की जनता से लिए और सारे काम गुजरातियों को दे रहे हैं। खेड़ा ने कहा की आज देश में प्रतिदिन दो नौजवान आत्महत्या कर रहे हैं, एक दिन में 30 किसान आत्महत्या कर रहे हैं , 1 घंटे में चार महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है क्या यही हैं मोदीजी के अच्छे दिन?

पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी ने पिछले 10 साल के अपने कार्यकाल में देश को इतना पीछे कर दिया है जहां से उबार पाना बहुत मुश्किल है। आज जो स्थिति इस देश के नौजवानों की है, किसानों की है, वह सब आपके सामने है ।आज देश के छोटे उद्योग धंधे बंद हो गए हैं , सेना का जवान 4 साल में रिटायर किया जा रहा है, जबकि प्रधानमंत्री जी 75 साल के होने के बावजूद देशवासियों से पांच साल का एक और मौका मांग रहे हैं। वह दीर्घायु हों हमारी कामना है लेकिन देश के नौजवानों के हक को आखिर क्यों छीना जा रहा है? आख़िर देश के नौजवानों का क्या दोष है की आप उन्हें 22 – 23 साल की उम्र में रिटायर कर रहे हैं, यह कहां का न्याय है ? 2014 में इस देश को बहुत मजबूत अर्थव्यवस्था मिली, करोड़ों लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया, लेकिन 2014 के बाद क्या हुआ ? इन दस सालों में बीजेपी ने देश को किस गर्त में पहुंचा दिया?


पवन खेड़ा ने कहा कि इस सरकार में लोगों को सवाल पूछने पर, अपने अधिकार की आवाज उठाने पर डराया जाता है, धमकाया जाता है, मुकदमे लिखवाये जाते हैं , इस बार देश को मोदी के कुशासन से बचाने का जिम्मा वाराणसी के लोगों का है। आप न्याय पत्र को देखकर वोट दीजिएगा , पेपर लीक का शिकार जो नौजवान होते हैं उसे देख कर वोट दीजियेगा आपकी बड़ी जिम्मेदारी है ,देश के नौजवानों के बारे में सोचकर वोट करिएगा। श्री खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी ने, पसीना बहाया है, 4,000 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चले, 6,000 किलोमीटर की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की, 11 हजार किलोमीटर इस देश में, इस देश का चप्‍पा-चप्‍पा घूमा, देश का विश्‍वास जीता। अब अगर राहुल गांधी न्‍याय की बात करते हैं, तो मोदी जी नए-नए जुमले लेकर आ रहे हैं, झूठ बोल रहे हैं, लोगों को अब न्‍याय की बात पर भरोसा है। कांग्रेस ने लोगो से मिलकर,बात करके उनकी आकांशाओं और अपेक्षाओं का न्याय पत्र बनाया है।

न्याय पत्र में भर्ती भरोसा दिया गया है,हमने वादा किया है कि पहली नौकरी पक्की ,30 लाख जो सरकारी पद खाली पड़े हैं उनको भरने का काम करेंगे, जातीय जनगणना कराएंगे, इसके साथ साथ देश के प्रत्येक गरीब परिवार की महिला को ₹8500 महीना, किसानों का कर्ज माफ होगा, किसानों को समर्थन मूल्य का कानून मिलेगा। पवन खेड़ा ने कहा कि देश के किसानों को प्रधानमंत्री मोदी जी ने बहुत बड़ा धोखा दिया है , एम.एस.पी. पर कानून बनाने की बात की थी लेकिन कानून तो छोड़िए देश के अन्नदाताओं की इतनी दुर्दशा भाजपा ने कर दी कि किसानों को आत्महत्या को मजबूर होना पड़ रहा है।भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था पर उल्टा उनपर लाठी डंडे बरसा दिए। हमने न्याय पत्र में वादा किया है किसानों का कर्ज माफ करेंगे और एम.एस.पी पर कानून बनाएंगे, कृषि के जितने भी उपकरण है उनको जीएसटी के दायरे से बाहर करेंगे, हमने न्याय पत्र में हर एक वर्ग के लोगों के लिए वादा किया है, गारंटी दी है,कांग्रेस ने हमेशा काम किया है।

खेड़ा ने कहा की इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े किए थे, एक नया देश बना था लेकिन प्रधानमंत्री जी पाकिस्तान का गाना गाकर लोगों के मुद्दों को भटकाने की कोशिश करते हैं,पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी जी के पास कोई ठोस रणनीति इस देश के युवाओं ,किसानों ,दलितों ,पिछड़ों के लिए नहीं है इसीलिए भाजपा लोगों को गुमराह कर रही है।जब 272 पर सरकार बन सकती है तो भाजपा को 400 की आवश्‍यकता क्‍यों है? उसका कारण साफ है संविधान बदलने की मंशा है, और ये हम नही कह रहे ये बीजेपी के लोग बोल रहे राजस्‍थान की उप मुख्यमंत्री, दीया कुमारी,ज्योति मिर्धा उत्तर प्रदेश से अरुण गोविल, अनंत हेगड़े बोल चुके हैं कि उन्हें 400 पार संविधान बदलने के लिए चाहिए तो संशय कहां रह जाता है? बात साफ है संविधान पर इनकी नीयत खराब है, ये संविधान बदलने के लिए आतुर हैं।श्री खेड़ा ने यह भी कहा कि इंडिया गठबंधन को 6 चरणों के चुनाव में 272 सीट पर विजय मिल चुकी हैं अब इसके ऊपर जितनी सीट मिले वह बोनस होगी। प्रेस वार्ता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस,मीडिया विभाग चेयरमैन पवन खेड़ा के साथ राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे, मीडिया कोर्डिनेटर गरिमा दसौनी,मीडिया चेयरमैन डा सी.पी.राय, प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी, प्रवक्ता संजीव सिंह, सुची विश्वास, डा सतीश राय, प्रवक्ता शैलेंद्र और जिला प्रवक्ता नृपेंद्र नारायण सिंह,मौजूद रहे। हार की हताशा में मोदी जी मर्यादा भूले-पवन खेड़ा