खलिहान की भूमि पर दिवाल उठा रास्ता किया बंद

150
खलिहान की भूमि पर दिवाल उठा रास्ता किया बंद
खलिहान की भूमि पर दिवाल उठा रास्ता किया बंद

प्रावेट चपरासी ने खलिहान की भूमि पर दिवाल उठाकर बंद किया रास्ता। पीड़ित ने एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों से की लिखित शिकायत। पुलिस ने सात पर की शांति भंग की कार्यवाही। खलिहान की भूमि पर दिवाल उठा रास्ता किया बंद

पंकज यादव

रुदौली/अयोध्या। पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में तहसील के एक प्राइवेट चपरासी द्वारा ग्राम सभा की खलिहान की भूमि पर दिवाल उठा कर गरीब परिवार का रास्ता बंद कर दिया है।जब पीड़ित ने दिवाल उठाने से रोका तो जान से मारने की धमकी देते हुए दौड़ पड़े जिसमे पीड़ित को चोट भी लगी है।जिसकी पीड़ित ने इस मामले की जिले के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।


बता दें पटरंगा थाना क्षेत्र के गुरूबक्स का पुरवा गांव निवासी गया दीन यादव का मकान काफी पुराना है और उनके मकान के पूरब और पश्चिम दोनों तरफ रास्ता है।लेकिन पड़ोसी रामराज ने सबसे पहले पश्चिम दिशा में रास्ता बंद करने के लिए नीव खोदने लगे जिस पर पीड़ित ने मामले को थाने में सूचित किया जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने में बुलवा कर मामले को गंभीरता से लेते हुए पश्चिम दिशा में सात फिट के लिए रास्ता और पूरब दिशा में नाली के लिए सुलह समझौता कराया।वही बीते मंगलवार की सुबह पड़ोसी रामराज,रामहरख एवं उनके घर के अन्य सदस्यों ने मिलकर पूरब दिशा में जो सरकारी खलिहान की भूमि है उसमे पक्की दिवाल उठाने लगे जब पीड़ित द्वारा विरोध किया गया तो सभी एक राय होकर लाठी डंडे एवं लोहे की सरिया से जान लेवा हमला कर दिया जिसमे पीड़ित गयादीन यादव को चोटे भी आई है।

पीड़ित का आरोप है कि रामराज यादव रुदौली तहसील में प्राइवेट चपरासी है और धमकी देता है कि अभी तो मैंने पूरब दिशा में ही रास्ता बंद किया है और बाद में पश्चिम दिशा में भी बंद कर दूंगा तुम्हे जो करना है कर लेना।बताया जाता है कि अपने पद का दुरपयोग कर खलिहान की और भी अधिक कीमती जमीन पर कब्जा कर लिया है।जिसकी शिकायत पीड़ित गयादीन यादव ने एसडीएम रुदौली व जिला अधिकारी और माननीय मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।


इस संबंध में रुदौली उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच के लिए थानाध्यक्ष पटरंगा को प्रेषित किया गया है और जांच कर विधिक कार्यवाही का निर्देश दिये गया है। इस सम्बंध हल्का प्रभारी कमलेश कुमार सरोज ने बताया की एक पक्ष से रामराज, रामहरख पुत्र रामउजागर ,संजय कुमार ,पप्पू व दूसरे पक्ष गयादीन यादव ,पंकज यादव व केशव यादव सहित सात लोगों पर शांति भंग की कार्यवाही की गई है। खलिहान की भूमि पर दिवाल उठा रास्ता किया बंद