आंदोलनकारी किसानों पर जुल्म कर रही योगी सरकार-नसीमुद्दीन सिद्दीकी

95

किसानों के साथ अन्याय और आंदोलन पर बर्बरता, यह इतिहास में दर्ज होगा।अपराधियां को प्रश्रय अहिंसक, आंदोलनकारी किसानों पर जुल्म कर रही योगी सरकार।किसानों के साथ लगातार अन्याय, उत्पीड़न व धमकाने से बाज आये योगी सरकार।अपराधियों को प्रश्रय देने वालां के मुंह से अच्छा नही लगता नैतिकता का जाप।हर अत्याचार का हिसाब करेगी जनता वोट की चोट से।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने आज एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर लखीमपुर में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के उकसावे पर उनके पुत्र द्वारा अपनी गाड़ी से चार किसानों व एक पत्रकार की हत्या करने में न्याय की मांग कर रहे किसानों को धमकाने की हरकत से बाज आने की चेतावनी देते हुए कहा ग्रह राज्यमंत्री की बर्खास्तगी व उनकी गिरफ्तारी की मांग वाजिब है। लेकिन जिस तरह से संयुक्त किसान मोर्चे के आंदोलनकारी किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन चलाया, जिस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री व भाजपा नेताओं के धमकी भरे बयान निंदनीय है। उंन्होने कहा कि अन्याय के साथ आंदोलन पर सरकारी बर्बरता इतिहास में दर्ज होगी। भाजपा राज में अंग्रेजां के जुल्म ज्यादती भी फीके पड़ते जा रहें हैं।

श्री सिद्दीकी ने कहा कि अपराधियां को निरन्तर प्रश्रय देने वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में कानून का जबरदस्त दुरपयोग किया गया।  हर सवाल के साथ सरकार के विरुद्ध उठने वाली आवाज को दबाया गया, अहिंसक आंदोलनकारी किसानों पर जुल्म कर उन्हें तोड़ने की साजिश दर साजिश की गयी, जब किसान नहीं टूटे तो उन पर आपराधिक धाराओं में फर्जी मुकदमें दर्ज करने धमकानें का खेल किया जा रहा है, जिसे लोकतंत्र में बर्दास्त नहीं किया जा सकता। 


उंन्होने कहा कि हत्या, लूट, दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्याओं से लरजते उत्तर प्रदेश में यह सब सरकार के संरक्षण में होते हुए सब देख रहे है। उन्हांनें कहा कि अपराधियां को प्रश्रय देने वालों के मुंह से मर्यादा, लोकतंत्र, कानून व्यवस्था व नैतिकता का जाप अच्छा नहीं लगता। जनता का भरोसा खो चुकी सरकार का जमीनी आधार दरक चुका है, भाजपा सरकार बौखलाहट में है, वह अपनी गलतियों का ठीकरा दूसरे पर फोड़ने के लिये अत्याचार अन्याय पर उतारू है और जनता उसके हर अत्याचार का हिसाब वोट की चोट से करेगी।