अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा वाराणसी में प्रस्तावित फ्रंट विलेज

112

अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा वाराणसी में प्रस्तावित फ्रंट विलेज हेतु सिंचाई विभाग की 1.11 हेक्टेयर भूमि दिये जाने की सैद्धांतिक सहमति।
जनपद कुशीनगर की नवसृजित तहसील खड्डा के आवासीय/अनावासीय भवन के निर्माण हेतु भी सिंचाई विभाग की 1.52 हेक्टेयर भूमि राजस्व विभाग को हस्तांतरित की जायेगी 



लखनऊ,  मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वाराणसी में अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित फ्रेट विलेज हेतु सिंचाई विभाग की 1.11 हेक्टेयर भूमि अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण देने पर सैद्धांतिक सहमति दी गई। इसके अतिरिक्त जनपद कुशीनगर की नवसृजित तहसील खड्डा के आवासीय/अनावासीय भवन निर्माण हेतु सिंचाई विभाग की 1.52 हेक्टेयर भूमि राजस्व विभाग को हस्तांतरित करने पर भी सहमति व्यक्त की गई है।बैठक में अपर मुख्य सचिव सिंचाई टी0 वेंकटेश, प्रमुख सचिव नियोजन आमोद कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।