मंत्रिपरिषद के निर्णय-अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ का नाम अंकित किए जाने का निर्णय

90

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, यथा-देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर तथा जौनपुर में फैकल्टी के चयन के लिए सोसायटी गठन सम्बन्धी बायलॉज के प्रस्तर-32(1) की तालिका के बिन्दु-1 में संशोधन करते हुए कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ का नाम अंकित किए जाने का निर्णय


लखनऊ – मंत्रिपरिषद ने स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, यथा-देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर तथा जौनपुर में फैकल्टी के चयन के लिए सोसायटी गठन सम्बन्धी बायलॉज के प्रस्तर-32(1) की तालिका के बिन्दु-1 में संशोधन करते हुए कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ का नाम अंकित किए जाने का निर्णय लिया है। साथ ही, बायलाॅज के प्रस्तर-5 के अन्तर्गत उप प्रस्तर-20 के उपरान्त उप प्रस्तर-20ए  ‘NMC’ means ‘The National Medical Commission’ जोड़ दिए जाने तथा जहां-जहां  ‘MCI’ अथवा  ‘Medical Council of India’ अंकित है, उनके स्थान पर  ‘MCI’ or ‘NMC’ अंकित करने का निर्णय लिया है।


उल्लेखनीय है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश अधिनियम-2018 दिनांक 15 अक्टूबर, 2020 से लागू होने के फलस्वरूप 09 स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालयों में फैकल्टी के चयन हेतु कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ को अध्यक्ष के रूप में सम्मिलित कर लिया जाए। इससे इन 09 स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के लिए फैकल्टी के चयन के लिए कुलपति, अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में एक अतिरिक्त कमेटी गठित हो जाएगी, जिससे फैकल्टी के चयन में शीघ्रता होगी।


यह भी उल्लेखनीय है कि भारत सरकार की अधिसूचना दिनांक 25 सितम्बर, 2020 द्वारा MCI के स्थान पर NMC हो गया है।  The National Medical Commission Act, 2019 के प्रस्तर-61 में यह व्यवस्था दी गयी है कि MCI की समस्त परिसम्पतियों एवं दायित्व NMC को हस्तानान्तरित कर दिए गए हैं तथा इण्डियन मेडिकल काउंसिल एक्ट-1956 के प्राविधान भी प्रचलित रहेंगे। NMC Act के अन्तर्गत MCI के मानक रिजर्व रहेंगे, इसलिए बायलॉज में MCI के स्थान पर  ‘MCI’ or ‘NMC’ अंकित किया जा रहा है।