विभाग तत्काल उपलब्धियाँ उपलब्ध करायें- जिलाधिकारी

92

अयोध्या – जिलाधिकारी द्वारा विगत वर्ष की भांति सरकार के 4 वर्ष की उपलब्धियों पर तैयार की जा रही विकास पुस्तिका का अर्थ एवं संख्याधिकारी एजाज अहमद अंसारी प्रथम, धीरेन्द्र यादव द्वितीय एवं उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह के साथ समीक्षा की। जिसमें पाया कि शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी परिपत्र एवं विकास की समीक्षा के दौरान दिये गये निर्देश के बावजूद आज तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी के ईमेल-[email protected][email protected] पर एवं हार्ड कापी में मात्र 5 विभाग सहकारिता, खाद्य एवं रसद, पिछड़ा वर्ग, समाज कल्याण, पंचायत विभागों द्वारा ही मैटर विकास पुस्तिका हेतु उपलब्ध कराया गया है।

यह स्थिति अत्यंत खेदजनक है। जिलाधिकारी द्वारा इस अप्रसन्नता व्यक्त की गयी है जिलाधिकारी ने कहा कि जो विभाग दिनांक 08 जनवरी को दोपहर 2 बजे से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्धारित मेल पर सूचना उपलब्ध नही करायेगा, उस विभाग के अधिकारी के खिलाफ शासन एवं मण्डलायुक्त को लिखा जायेगा तथा प्रतिकूल प्रविष्टियां प्रस्तावित की जायेगी। जिसकी जिम्मेदारी सम्बंधित विभाग के अधिकारी की होगी।

उक्त सूचना में विभाग द्वारा कराये गये विगत 4 वर्षो का विधानसभावार विवरण, फोटोग्राफ सहित अगले एक वर्ष की कार्ययोजना की सूचना दी जानी है। उपरोक्त के अतिरिक्त मिशन शक्ति, मिशन रोजगार, मिशन किसान तथा कोविड से बचाव हेतु भारत सरकार एवं राज्य सरकार के प्रयास के साथ साथ जिले स्तर पर क्रियान्वयन का पूर्व विवरण पुस्तिका में शामिल होगा।

उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह ने जनपदीय अधिकारियों से कहा है कि यदि कोई अधिकारी विकास पुस्तिका एवं उसके मैटर का देखना चाहे तो जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय अथवा उप निदेशक सूचना कार्यालय में देख सकते है। यदि पिछली विकास पुस्तिका की प्रति लेना चाहे तो जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय अथवा उप सूचना निदेशक कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।