अपने ही वादों से मुकरती सरकार

80


अपने ही वादों से मुकरती सरकार,बीटीसी का बैक सेमेस्टर प्रमोट मुद्दा.

लखनऊ, लखनऊ के इको गार्डन में कई दिनों से धरने पर बैठे बीटीसी के विद्यार्थियों को सरकार की उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है बीटीसी छात्र बताते हैं कि करोना काल के समय सरकार ने छात्रों को सेमेस्टर प्रमोट करने के लिए आदेश जारी किए थे, जिसमें बीटीसी के उन छात्रों के साथ अन्याय किया जा रहा है जिनका पिछले सेमेस्टर में बैक आ गया था, और उनको प्रमोट नहीं किया गया जिससे उनका पूरा 1 साल बर्बाद जाएगा, इसी बात को लेकर बीटीसी के छात्र-छात्राएं धरने पर बैठे हैं और लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं की उन्हें प्रमोट किया जाए और पिछले सेमेस्टर साला के बैक पेपर की परीक्षा करा दी जाए जिससे उनका 1 साल भी बच जाएगा और सरकार की बात भी पूरी हो जाएगी लेकिन सरकार छात्रों की बात सुनने के लिए राजी नहीं है और इस धरना स्थल पर सरकार के कोई नुमाइंदे छात्रों को विश्वास दिलाने के लिए अभी तक नहीं गए ! इस धरना प्रदर्शन में कई छात्राएं ऐसी हैं. जिनकी शादी हो गई है और बच्चे भी हैं वह भी अपने बच्चों के साथ में धरने पर बैठी हैं वह कहती हैं कि तक सरकार कुछ उचित निर्णय नहीं देती , तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी.