श्रमिकों के पंजीयन तथा नवीनीकरण के लिए गोष्ठी का आयोजन

201

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

सरकार द्दारा संचालित योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन,लाभार्थी श्रमिकों को सहायता उपलब्ध करायी गयी।

अयोध्या, भेलसर रुदौली नगर के कुद्दूसी मार्केट(पुरानी सट्टी बाज़ार) लेबर मंडी पर निर्माण श्रमिकों के हित के लिए सरकार द्दारा संचालित योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक करने एवं जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से लेबर मंडी पर खडे होने वाले निर्माण श्रमिकों के पंजीयन तथा नवीनीकरण कराए जाने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं को जागरूक करते हुए मृत्यु एवं अन्तेष्ट सहायता योजना,कन्या विवाह सहायता,संतरविदास शिक्षा सहायता,साइकिल सहायता,चिकित्सा सुविधा एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत उन्हे हितलाभ वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव के अपरिहार्य कारणों से उपस्थित न होने के कारण उनके प्रतिनिधि आदर्श यादव गोष्ठी में शामिल हुए।

विधायक प्रतिनिधि आदर्श यादव ने लोगो को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के माध्यम से श्रमिको की जागरूकता को बहुत प्रभावशाली प्रचार प्रसार का माध्यम बताते हुए श्रमिकों से पंजीकरण कराकर अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।वही तहसीलदार रूदौली प्रज्ञा सिंह द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत उपस्थित महिला श्रमिकों को जानकारी देते हुए महिला हेल्प लाइन नम्बरों 1090 वीमेन पॉवर लाइन,181 महिला हेल्पलाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112 पुलिस आपातकालीन,1098 चाइल्ड लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा एवं 108 एम्बुलेंस सेवा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।

दूसरी ओर उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह द्वारा श्रमिकों को आगे आकर जन सुविधा केन्द्रों के माध्यम से श्रम विभाग एवं अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ उठाने का आवाहन किया गया।अनुराग मिश्रा उपश्रमायुक्त अयोध्या मण्डल द्वारा बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं को विस्तार से जानकारी दी गयी और बताया गया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत दिनांक 30 नवम्बर 2020 तक पंजीकरण एवं नवीनीकरण निशुल्क करने की सुविधा सीएससी सेन्टरों पर दी गयी है।जिसका लाभ श्रमिकगण उठा सकते है।बैठक का संचालन आनन्द कुमार सिंह सहायक श्रमायुक्त द्वारा किया गया।

गोष्ठी के उपरान्त 15 लाभार्थी श्रमिकों यथा श्रीमती सोना पत्नी स्व 0 राधेश्याम को मृत्यु एवं अन्तेष्टि सहायता के अन्तर्गत रू 2.25 लाख,कन्या विवाह सहायक के अन्तर्गत शिवकता,लैला, रमपता को रू 55 हजार चिकित्सा सुविधा योजना के अन्तर्गत चम्पा,पार्वती,पुष्पा,सीमा देवी,राधा,भानमती को 3 हजार के साथ ही संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत ओमप्रकाश की पुत्री कु0 मालती एवं रेखा की पुत्री कु0 स्वाती को कक्षा 12 उत्तीर्ण करने पर लेडीज साइकिल के साथ 6 हजार की सहायता उपलब्ध करायी गयी है।इस मौके पर राजकिशोर सिंह,कृष्ण सागर पाल,राजेश गुप्ता,किला चौकी प्रभारी बीडी पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।