अयोध्या पहुंचने पर माॅरीशस के महामहिम का हुआ भव्य स्वागत

101

अयोध्या। अयोध्या पहुंचने पर माॅरीशस के महामहिम राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन व उनकी पत्नी सयुक्ता रूपन का हुआ भव्य स्वागत, उनके साथ माॅरीशस से 7 सदस्यों का डेलीगेशन था। महामहिम राष्ट्रपति के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष एवं खाद्य सुरक्षा दयाशंकर मिश्र दयालु भी थे। अयोध्या पहुंचने पर माॅरीशस के महामहिम राष्ट्रपति जी का स्वागत सांसद लल्लू सिंह, विधायक अयोध्या वेदप्रकाश गुप्ता, विधायक रूदौली रामचन्द्र यादव, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, आयुक्त नवदीप रिणवा, डीआईजी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा, अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल सहित भाजपा के महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा किया गया।

महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा सपत्नी व डेलीगेशन के साथ भगवान रामलला मंदिर में दर्शन पूजन व आरती के साथ भगवान राम के निर्माणाधीन भव्य मंदिर के निर्माण कार्यो का अवलोकन करने के साथ वहां कार्यरत इंजीनियरों से जानकारी भी प्राप्त की। तत्पश्चात महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा हनुमानगढ़ी, कनक भवन में दर्शन पूजन के साथ राम की पैड़ी स्थल का अवलोकन व भ्रमण के साथ नौकाविहार भी किया गया। अगले चरण में महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में भगवान राम से जुड़ी विथिका का अवलोकन भी किया गया तथा वहां लगाये गये स्टाल का भी अवलोकन किया गया। तत्पश्चात सरयू होटल (यात्री निवास) में मा0 सांसद, मा0 विधायक गण व जिला प्रशासन तथा पुलिस अधिकारियों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति जी के साथ शिष्टाचार भेंट किया गया। इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति जी को भगवान श्री रामलला के मंदिर का माॅडल व लता मंगेशकर चैक में लगायी गयी वीणा के स्वरूप को भी भेंट किया गया। सरयू होटल में कुछ देर आराम करने के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति व उनके साथ आये हुये डेलीगेशन लखनऊ के लिए प्रस्थान किया गया। प्रस्थान करने के पूर्व जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगणों ने पूरे सम्मान के साथ विदाई दी गयी।