अयोध्या में १० दिवसीय क्षेत्रीय गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन

113

अयोध्या, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशों के क्रम में अयोध्या में १० दिवसीय क्षेत्रीय गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार तथा मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंध संसथान, लखनऊ द्वारा अयोध्या में क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय, अयोध्या के सहयोग से दिनांक ०१ नवम्बर, २०२० को अयोध्या क्षेत्रीय गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम -2020 का शुभारम्भ लल्लू सिंह, सांसद, अयोध्या के कर कमलों द्वारा किया गया.

उक्त प्रशिक्षण से अयोध्या परिक्षेत्र में प्रशिक्षित गाइड उपलब्ध हो सकेंसे जिससे यहाँ पधारने वाले पर्यटक/ श्रद्धालुओ को कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा तथा सभी पर्यटक एक सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे.

पर्यटन मंत्री डॉ0 नीलकंठ तिवारी के उक्त कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिया गए हैं, जिनसे इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों को भविष्य में बहुत लाभ मिलेगा. उक्त कार्यक्रम में ८ दिन के क्लासरूम तथा २ दिन का अयोध्या क्षेत्र का भ्रमण सम्मिलित है.

पतित पावनी सरयू के तट पर श्री राम की जन्मभूमि, अयोध्या का स्वर्णिम इतिहास, धार्मिक महत्त्व, मंदिर, पौराणिक गाथाएं आदि अनादिकाल से पर्यटकों/ श्रधालुओं को अयोध्या की ओर आकर्षित करती रही हैं. यहाँ की समृध विरासत को जन जन तक पहुँचाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा अयोध्या क्षेत्रीय गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

अयोध्या क्षेत्रीय गाइड प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त गाइड पर्यटकों/ श्रधालुओं को अयोध्या परिक्षेत्र से जुडी सभी जानकारी प्रदान करने में सक्षम हो सकेंगे यथा अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहरें, संस्कृति, इतिहास, सामाजिक संरचना, स्थानीय रीति-रिवाज़, खान-पान आदि.
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आर.पी.यादव, क्षेत्रीय पर्यटक अधिकारी, अयोध्या, डॉ0 अनुश्री बनर्जी, निदेशक, मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान, लखनऊ, श्री विकास नारायण, सहायक पर्यटन अधिकारी, अयोध्या तथा गौरव दीक्षित, निदेशक, फोरसी इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज, अयोध्या उपस्थित रहे.