‘ओ0डी0ओ0पी0 वर्चुअल मेला-2020’ आगामी 27 अक्टूबर तक

110

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में ‘ओ0डी0ओ0पी0 वर्चुअल मेला-2020’ आगामी 27 अक्टूबर, 2020 तक जारी रहेगा।
प्रदेश के परम्परागत विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने तथा हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित ‘ओ0डी0ओ0पी0 वर्चुअल मेला-2020’ अत्यन्त सफल सिद्ध हो रहा।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में एक अभिनव प्रयोग के रूप में इसका आयोजन किया गया है।
वर्चुअल मेले में विक्रेताओं द्वारा स्थापित किए गए स्टाॅलों की 23,928 लोगों ने अब तक आॅनलाइन विजिट की,कारोबारी गतिविधियों के उद्देश्य से 27,495 बिजनेस कार्डों का आदान-प्रदान,इस मेले का वर्चुअल भ्रमण करने वाले आगन्तुकों ने तिथिवार अलग-अलग विशिष्ट उत्पादों के प्रति रुचि प्रदर्शित की।


लखनऊ,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों के क्रम में ‘ओ0डी0ओ0पी0 वर्चुअल मेला-2020’ आगामी 27 अक्टूबर, 2020 तक जारी रहेगा। प्रदेश के परम्परागत विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने तथा हस्तशिल्पियों, कारीगरों एवं उद्यमियों को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित ‘ओ0डी0ओ0पी0 वर्चुअल मेला-2020’ अत्यन्त सफल सिद्ध हो रहा है। इसके दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी ने इस आयोजन की अवधि को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सोमवार 19 अक्टूबर, 2020 को इस मेले का शुभारम्भ किया गया था।

पूर्व में यह मेला 23 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित किया जाना निर्धारित था। यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में एक अभिनव प्रयोग के रूप में इसका आयोजन किया गया है। सम्पूर्ण भारतवर्ष में यह वर्चुअल मेला अपनी तरह का प्रथम प्रयोग है। उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में प्रदेश के ओ0डी0ओ0पी0 विक्रेताओं ने ओ0डी0ओ0पी0 वर्चुअल मेले में अपने स्टाॅल लगाए हैं। इस मेले में देश-विदेश के क्रेताओं ने अपना पंजीयन भी कराया है। एम0एस0एम0ई0 विभाग के ओ0डी0ओ0पी0 प्रकोष्ठ तथा फिक्की द्वारा इस मेले का फेसबुक, गूगल आदि आॅनलाइन प्लेटफाॅर्म पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

वर्चुअल मेले में विक्रेताओं द्वारा स्थापित किए गए स्टाॅलों की 23,928 लोगों ने अब तक आॅनलाइन विजिट की। इसके तहत कारोबारी गतिविधियों के उद्देश्य से 27,495 बिजनेस कार्डों का आदान-प्रदान भी किया गया। वर्चुअल मेले में अब तक 15,416 लोग लाॅगिन कर चुके हैं। मेले में स्थापित किए गए आॅनलाइन आॅडिटोरियम में अब तक 6,864 लोगों ने अपनी मौजूदगी दर्ज करायी है।

19 अक्टूबर, 2020 से आयोजित इस मेले का वर्चुअल भ्रमण करने वाले आगन्तुकों ने तिथिवार अलग-अलग विशिष्ट उत्पादों के प्रति रुचि प्रदर्शित की। 19 अक्टूबर को विजिटर्स की पसन्द कारपेट्स रहे, जबकि 20 अक्टूबर को विजिटर्स ने चिकनकारी पर फोकस किया। इसी प्रकार, 21 अक्टूबर को विजिटर्स का ध्यान घुंघरू, घण्टी तथा पीतल उत्पादों पर केन्द्रित रहा, 22 अक्टूबर को उनकी पसन्द  चिकनकारी, ज़री-ज़रदोजी रहे। 23-24 अक्टूबर को आए आगन्तुकों ने हैण्डलूम टेक्सटाइल तथा रेशमी साड़ियों को वरीयता दी। वर्चुअल मेले में वेबिनार भी आयोजित किए जा रहे हैं।