औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यमों से कार्यक्रमों का संचालन

104

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिगना-श्रावस्ती के विभिन्न निर्माण कार्यो हेतु  51 लाख 60 हजार रुपये  स्वीकृत,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यमों से दीर्घकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का हो रहा है संचालन।

लखनऊ – प्रदेश सरकार ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिगना-श्रावस्ती के आई०टी लैब (प्रथम एवं द्वितीय तल) का निर्माण, मुख्य भवन का उच्चीकरण,भूतल स्थित आई0टी0आई0 लैब का उच्चीकरण आदि  कार्य हेतु 51 लाख 60 हजार रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास अनुभाग द्वारा शासनादेश जारी किया गया है।

जारी शासनादेश के अनुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिगना-श्रावस्ती के आई0टी लैब प्रथम एवं द्वितीय तल) का निर्माण,मुख्य भवन का उच्चीकरण, भूतल स्थित आई0टी0आई0 लैब का उच्चीकरण आदि   कार्य हेतु अवशेष धनराशि  108 लाख रुपये में से  51.60 लाख रुपये ( इक्यावन लाख साठ हजार रुपये) की स्वीकृति   शर्तो एवं प्रतिबन्धों के अधीन प्रदान की गयी  हैं।

शासनादेश में बताया गया है कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिगना-श्रावस्ती के आई0टी लैब (प्रथम एवं द्वितीय तल) का निर्माण, मुख्य का उच्चीकरण, भूतल स्थित आई0टी0आई0 लैब का उच्चीकरण पम्प हाउस, साइकिल स्टैण्ड का निर्माण, ओवर हेड टैक 50 के0एल0का निर्माण, डीप बोरिग विथ सम्बरसेबिल पम्प सेट के निर्माण कार्य हेतु  258 लाख रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया है,जिसमें अब तक कुल  150 लाख रुपये की स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है और आज जारी शासनादेश से अवशेष धनराशि  108 लाख रुपये में से  51.60 लाख रुपये  स्वीकृत  किये गये   हैं।

उल्लेखनीय है कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यमों से दीर्घकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन कराया जा रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में 01 व 02 वर्षीय अवधि के अभियान्त्रिकी तथा गैर-अभियान्त्रिकी विषयों के पाठ्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है। उ0प्र0 कौशल विकास मिशन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में आबद्ध किये गये प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से रोजगारपरक 32 सेक्टर्स के 709 पाठ्यक्रमों में अल्पकालीन कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों को संचालित किया जा रहा है।