कालका और शिमला के बीच 02 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन

74

उत्तर रेलवे – कालका और शिमला के बीच 02 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन,सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कालका और शिमला के बीच 02 स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन निम्नानुसार करेगी :


04527/04528 कालका-शिमला-कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल 04527 कालका-शिमला शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.02.2021 से कालका से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 10.25 बजे शिमला पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04528 शिमला –कालका शिवालिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.02.2021 से शिमला से सांय 05.55 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 10.30 बजे कालका पहुँचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बडोग स्टेशन पर ठहरेगी ।


04529/04530 कालका-शिमला-कालका स्पेशल एक्सप्रेस 04529 कालका-शिमला एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.02.2021 से कालका से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन पूर्वाह्न 11.35 बजे शिमला पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04530 शिमला –कालका एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 01.02.2021 से शिमला से सांय 06.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 11.35 बजे कालका पहुँचेगी । मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी धर्मपुर हिमाचल, कुमार हट्टी, बडोग , सोलन, सलोगरा, कंडाघाट, कनोह (04530 का एक तरफा ठहराव), कैथलीघाट (04530 का एक तरफा ठहराव), सौघी, तारादेवी, जतोग तथा समीर हिल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।