कोविड-19,काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग पर पूरा ध्यान दें-मुख्यमंत्री

116

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए।कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी बरती जाए।जिन देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन देशों से प्रदेश में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर उन्हें ट्रेस किया जाए।सर्विलांस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश।कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को प्रभावी रखा जाए।कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग को पूरी तत्परता से जारी रखें।कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनपद स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की गहन माॅनिटरिंग की जाए।वैक्सीनेशन के बाद भी सतर्कता बरतना आवश्यक होगा।कोविड-19 से बचाव के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया जाए।जनपदों में स्थापित इन्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश।


लखनऊ –
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 से बचाव तथा उपचार की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक स्तर पर पूरी सावधानी बरती जाए।अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग के कार्य पर पूरा ध्यान देने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिन देशों में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है, उन देशों से प्रदेश में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर उन्हें ट्रेस किया जाए। ऐसे व्यक्तियों को होम क्वारंटीन करते हुए लक्षण के आधार पर इनकी जांच की जाए। उन्होंने सर्विलांस सिस्टम को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए हैं।

Total samples tested till date 24087257,Total samples tested over last 24 hours 144005,Total Positive till date 586751,Total Negative till date 23500506.

कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को प्रभावी रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोविड अस्पतालों में औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा आॅक्सीजन की बैकअप सहित पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। उन्होंने कोविड-19 की मेडिकल टेस्टिंग को पूरी तत्परता से जारी रखने के निर्देश भी दिए हैं।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए जनपद स्तर पर की जा रही व्यवस्थाओं की गहन माॅनिटरिंग की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि वैक्सीन की प्रभावी कोल्ड चेन व्यवस्था के लिए सभी इन्तजाम समय से पूरे हों।

वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन तथा सुरक्षित भण्डारण के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी सतर्कता बरतना आवश्यक होगा। बैठक में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य द्वारा लखनऊ के 06 स्थलों पर कोरोना वैक्सीनेशन के प्रस्तावित ड्राई रन के सम्बन्ध में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी भी दी गई। कोरोना वायरस के प्रति थोड़ी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। इसके दृष्टिगत लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में लगातार जागरूक किया जाए। जागरूकता कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों सहित पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक स्तर पर उपयोग किया जाए। उन्होंने जनपदों में स्थापित इन्टीगे्रटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेन्टर को पूरी तरह सक्रिय रखने के निर्देश भी दिए हैं।