कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 57 मरीजों द्वारा परामर्श लिया गया

79

 आज दिनाक 10.12.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 87 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से  सभी 87 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 47 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 40 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। 

Total samples tested till date 20934735
Total samples tested over last 24 hours 168336
Total Positive till date 561161
Total Negative till date 20373574

कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.56124

होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -54155

सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -1969

आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 1821 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 57 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।

हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी  प्राप्त की जा सकती है। 

कोविड  कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000,  0522-2610145

आज कुल 207 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त  डिस्चार्ज किया गया।

आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 9044 लोगो के सैम्पल लिये गये है। 

आज इंदिरा नगर 28,  गोमती नगर 25,रायबरेली रोड 10, चौक 10, आशियाना 16  , महानगर 10, विकासनगर  15,  हजरतगंज 10 ,गुडंबा 12, जानकीपुरम 11 स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये।

आज दिनांक 10.12.2020 को मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश के क्रम में  स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 2325 घरों तथा विभिन्न स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियों का सर्वेक्षण किया, जिनमें 4 घर/स्थानों पर मच्छर जनक स्थितियां पायी जाने पर आई0पी0सी0 की धारा 188 के तहत सम्बन्धितों को नोटिस जारी की गयी।