कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान महिला उत्पीड़न

77

आज उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सुषमा सिंह द्वारा जनपद मुरादाबाद में कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान महिला उत्पीड़न संबंधी शिकायती प्रार्थना पत्रों की पूर्व में की गयी समीक्षा एवं सरकार की महिलाओं एवं बालिकाओं की नितियों को जमीनी स्तर पर गांव-गांव तक पहॅूचाने की रूप-रेखा बनाने हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस मुरादाबाद में समीक्षा की गयी।

जनसुनवायी के समय 11 शिकायती प्रार्थना पत्र दर्ज कराये गये, जो जॉच/कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को सौपे गये। बैठक में क्षेत्राधिकारी कोतवाली, थानाध्यक्ष महिला थाना, उपनिरीक्षण थाना मझौला, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, जिला उद्योग, सेन्टर मैनेजर वन स्टॉप सेन्टर आदि उपस्थित रहे।

बैठक का संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश चन्द्र गुप्ता द्वारा किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही तथा सरकार की नितियों को जमीनी स्तर पर गांव गांव पहूॅचाने हेतु संबंधित अधिकारीगणों को निर्देश दिये गये।