खराब सड़क को लेकर लोगों में फूटा गुस्सा

81

खराब सड़क को लेकर लोगों में फूटा गुस्सा वोट का बहिष्कार के लिये बाध्य होंगे ग्रामीण।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व नितेश सिंह

भेलसर/अयोध्या – रुदौली क्षेत्र के ग्राम पूरे कथिक से शिव नगर चौराहे का मार्ग पिछ्ले 2 वर्षों से पूर्ण रूप से बाधित है।मार्ग पर बड़े बड़े रोड़े पड़े होने से कई वृद्ध व छोटे नौनिहाल गिर कर चोटिल भी हो चुके है। यह सड़क क्षेत्र के लगभग दर्जनों गांवों को जोड़ती है तथा इसी मार्ग से होकर लोग बगल शिवनगर चौराहे पर बाजार व छोटे बच्चे स्कूल जाते है।

प्रसिद्ध स्थान बाबा खाकी दास धाम पर जाने के लिये भी यही मुख्य मार्ग है।यह सड़क कई सालों से पूर्ण रूप से बाधित होने की वजह से कई लोगों ने इसकी उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन सुनवाई न होने से लोगों ने शनिवार को भाकियू जिला सचिव भोला सिंह की अगुवाई में नारे बाजी की।
श्री सिंह ने प्रशासन के ढुलमुल रवैये पर आरोप लगाते हुए कहा इस सड़क में ठेकेदार व जिम्मेदार लोगों द्वारा खूब जमकर बंदरबांट किया गया और खामियाजा ग्राम व क्षेत्रवासियों को भुगतना पड़ रहा है।आचार्य बृजकिशोर मिश्रा ने कहा दोषियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।

गणेश शुक्ला ने कहा आगामी चुनाव में हम सब वोट का करेंगे बहिष्कार किसी भी प्रत्याशी गाँव में नही घुसने देंगे।किसान नेता भोला सिंह ने कहा अगर जल्द से जल्द इस सड़क का पूर्ण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य अविलंब नही शुरु किया गया तो वोट का वहिष्कार व तहसील व जिले पर घेराव करेगें।इस मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रशासन व ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।