गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशु भाई पटेल का निधन

115

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल का गुरुवार को निधन हो गया. सांस लेने में दिक्कतों के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 92 वर्षीय पटेल ने साल 2014 में राजनीति से सन्यास की घोषणा की थी. बीते महीने केशुभाई कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. केशुभाई हाल ही में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बनाए गए थे.

केशु भाई दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री थे लेकिन कभी अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए थे. साल 2001 में उनकी जगह नरेंद्र मोदी ने सीएम पद की शपथ ली थी. केशु भाई पटेल को मोदी अपना गुरु भी मानते हैं.

केशुभाई पटेल की गिनती गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं में होती रही है, जिन्होंने जनसंघ के वक्त से ही पार्टी के लिए काम किया था. राज्य में भाजपा की ओर से पहले सीएम भी केशुभाई पटेल ही थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केशुभाई पटेल के साथ लंबे वक्त तक काम किया और अक्सर नरेंद्र मोदी, केशुभाई पटेल का आशीर्वाद लेने के लिए जाते थे.

बीजेपी में अनबन होने के कारण केशुभाई पटेल ने 2012 में अपनी नई पार्टी बनाई थी, जिसका नाम गुजरात परिवर्तन पार्टी रखा था. हालांकि, 2014 में केशुभाई पटेल ने अपनी पार्टी का विलय फिर से बीजेपी में कर दिया था.

केशुभाई जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल थे. वह दो बार मुख्यमंत्री बने लेकिन राजनीतिक तख्तापलट की वजह से दोनों बार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए. 2001 में उनकी जगह नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, मोदी उन्हें अपना राजनीतिक गुरु भी मानते हैं.

1977 में केशुभाई पटेल राजकोट से लोकसभा के लिए चुने गए थे, बाद में उन्होंने इस्तीफा दे दिया और बाबूभाई पटेल की जनता मोर्चा सरकार में 1978 से 1980 तक कृषि मंत्री रहे. मोदी ने प्रधानमंत्री बनने पर कहा भी था कि सूबे की असल कमान केशुभाई के हाथ में ही है,उन्हें बीजेपी का रथ हांकने वाला सारथी करार दिया था.