गो-तस्करी की घटना को पूरे दिन दबाए बैठी रही पटरंगा पुलिस

95

मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

अयोध्या, भेलसर गोतस्करी की घटना को पूरे दिन दबाए बैठी रही पटरंगा पुलिस।यह मामला शुक्रवार की रात दो बजे का है पटरंगा थाना क्षेत्र से होकर गोवंशों से भरा एक बड़ा ट्रक हाइवे से गुजर रहा था जिसमें भारी संख्या में गोवंश मरे हुए थे।ट्रक में भरे मरे हुए गोवंशों को ट्रक ड्राइवर नहर में डालने के लिए पटरंगा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निकट पहुंचा और नहर में मृत गोवंशों को डालने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक पटरंगा पुलिस पहुंच गई।

पटरंगा पुलिस गाड़ी को लेकर पटरंगा थाने पहुंची और पशुचिकित्साधिकारी डा0 सीवी वर्मा द्वारा पोस्मार्टम करने के बाद मृत गोवंशों को जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदवाकर गढ्ढे में दबा दिया गया।वहीं सूत्र बताते है कि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इतने बड़े मामले को 24 घंटे से पुलिस विभाग दबाए बैठा रहा।

पुलिस इस मामले की न ही अभी तक किसी को कोई जानकारी दे रही औऱ न ही अभी तक इसको लेकर कोई प्रेस विज्ञप्ति ही जारी की गई है।जबकि सूत्र बताते है कि ट्रक में लगभग दो दर्जन से अधिक गोवंश मरे हुए थे जिसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है कि यह मरे हुए गोवंश किसी गौशाला के थे या यह कहां से लाये गए।किसी को इसकी कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी।सवाल यह है की यह मरे हुए गोवंश पटरंगा थाना क्षेत्र में ही क्यों लाए गए और कहां से लाए गए यह भी पता नहीं चल सका है जिसे लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष पटरंगा से वार्ता का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नही रिसीव हुआ।