गौ सेवा नहीं, गौ हत्या कर रही योगी सरकार – प्रदीप जैन आदित्य

79

           

गौ रक्षा के नाम पर गौ हत्या की जा रही है – प्रदीप जैन आदित्य

क्या योगी सरकार इसका प्रायश्चित करेगी- राहुल राय

अशोक सिंह      

लखनऊ , जनपद ललितपुर के सोजना गांव में संचालित सरकारी गौशाला में परसों (17दिसम्बर) को 50 गायों के मरने की खबर मिलने पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज घटनास्थल पर पहुंचा और वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। कांग्रेस नेताओं ने किया ललितपुर के सोजना गांव का दौरा,प्रतिनिधिमंडल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राहुल राय एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव राहुल रिछारिया शामिल रहे।

प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार गौ सेवा नहीं, गौ हत्या कर रही है। उन्होने कहा कि सेाजना गांव में संचालित गौशाला एसडीएम की देखरेख में संचालित है और गौशाला संचालन हेतु गठित कमेटी में भाजपा के जिलाध्यक्ष भी शामिल हैं।

उन्होने कहा कि करोड़ों रूपये गौशाला के नाम पर भ्रष्टाचार और बंदरबांट किया जा रहा है। इतनी बड़ी संख्या में गायें मर गयीं लेकिन शासन और प्रशासन के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में गौ रक्षा के नाम पर गौ हत्या की जा रही है।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राहुल राय एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव राहुल रिछारिया ने बताया कि पांच सौ से सात सौ गाएं एक ही जगह बंधी हुई हैं जिनमें लगभग 25 गायें मरी पड़ी हुई हैं और उन्हें पालीथिन से ढका गया है। कहा कि इतनी बड़ी संख्या में गौ माताएं मर रही हैं, क्या इसके लिए योगी सरकार प्रायश्चित करेगी….?