ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम

182

ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘Making our Voters Empowered, Vigilant, Safe and Informed’’(सभी मतदाता बने, सशक्त, सतर्क, सुरक्षित एवं जागरूक) है। आयोग के निर्देशानुसार समस्त कार्यालयों/विश्वविद्यालय में दिनांक 25 जनवरी, 2021 को पूर्वान्ह 11-00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सक्षम अधिकारियों द्वारा अपने अधीनस्त समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को दिलायी जाने वाली ’’मतदाता शपथ’’ का आयोजन कराया जाना है जिसे जिलाधिकारी महोदय द्वारा राजकीय इण्टर कालेज से जूम ऐप के माध्यम से वर्चुअल शपथ करायी जायेगी दिनांक 25 जनवरी, 2021 को सभी जूम ऐप से भेजी जाने वाली लिंक/आई0डी0 पासवर्ड से कनेक्ट किया जाना है।

महाविद्यालय/शैक्षणिक संस्थानों/बूथों पर दिनांक 25-01-2021 को पूर्वान्ह 11-00 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है और कार्यक्रम की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी कराते हुये उसकी वीडियो/फोटो दिनांक 27 जनवरी, 2021 तक जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना है। वर्चुअल मतदाता शपथ का संचालन ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, अयोध्या द्वारा किया जायेगा और पर्यवेक्षण जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, अयोध्या द्वारा किया जायगा। जनपद स्तर पर विश्वविद्यालय, इण्टर कालेजों एवं दिव्याॅग जनों में आयोजित की गयी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं के मध्य प्रतियोगितायें आयोजित करायी जायगी।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25.01.2021 को राजकीय इण्टर कालेज, अयोध्या में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी, द्वारा जनपद स्तर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत/प्रसस्ति पत्र दिया जायगा। पुरस्कृत/प्रसस्ति पर वितरित किये जाने की कार्यवाही जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या एवं श्री आशीष कुमार मिश्रा, जन सम्पर्क अधिकारी, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, अवध विश्वविद्यालय द्वारा सम्पन्न कराया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जाये। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ली जानी है। पूर्वान्ह में बीएलओ द्वारा बूथ पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वीआरसी पर, ईएलसी पर तथा जिला मुख्यालय पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाय।

अधिक से अधिक युवाओं और महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जनपद में स्थित समस्त कालेजों, महाविद्यालयों, शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाय। इस आयोजन में छात्र/छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ स्कूल कालेजों में स्लोगन राइटिंग, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता स्क्ट्सि प्रतियोगिता, आनलाइन प्रतियोगिता, गतिविधियों आदि का आयोजन किया जायगा। विजेताओं की प्रविष्टियों को सी0ई0ओ0 की वेबसाइट पर भी अपलोड किया जायेगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए सिविल सोसाइटीज, नेहरू युवा केन्द्र संगठन, नेशनल सर्विस स्कीम (एन0एस0एस0) के स्वीप कोआडिनेटर, एन0सी0सी0 तथा भारत स्काउट एण्ड गाईड के वालेंटियर्स, मीडिया इत्यादि का पूरा सहयोग प्राप्त किया जाये।

आयोग के निर्देशानुसार स्कूल/कालेजों/ विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में गठित म्स्ब् एवं चुनाव पाठशालाओं पर भी वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किये जायें। महिलाओं की सहभागिता हेतु जागरूकता लाने के लिए AWW, ASHA, महिला, स्वंय सहायता समूहों, महिला आइकन आदि की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा एक एम्बुलेंश डाक्टरों की टीम के साथ उपलब्धता सुनिश्चित की जायगी और कोविड-19 से सम्बन्धित उपस्थित छात्र/छात्राओं के लिये समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करायी जायेगी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी/शिक्षक/शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा कोविड-19 का अनुपालन करते हुये मास्क एवं सम्भव ग्लब्स का भी प्रयोग किया जायगा और मानक के अनुसार सोसल डिस्टेन्सिग का भी अनुपालन करते हुये बैठना सुनिश्चित करेंगे। मतदाता शपथ के पश्चात जिलाधिकारी महोदय द्वारा 18 वर्ष पूरा करने वाले मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किया जायेगा और उन्हे बैज लगाकर सम्मानित किया जायेगा।

जनपद स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं, सर्वश्रेष्ठ 5-5 बी0एल0ओ0/महाविद्यालय के एन0एस0एस0 के कार्यक्रम अधिकारियों/इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब के 5-5 नोडल को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। राजकीय इण्टर कालेज, अयोध्या में शहर के सभी बी0एल0ओ0 (लगभग 25 बी0एल0ओ0) मतदाता पहचान पत्र के साथ उपस्थित रहेेंगे और सभी मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र का वितरण निर्धारित काउण्टर से कराया जायेगा। शहर के बी0एल0ओ0 को उनके बूथ नम्बरवार फ्लैक्स बैनर बनवाकर बैठाने की व्यवस्था तहसीलदार सदर द्वारा कराया जायेगा। सभी उप जिलाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि जो बी0एल0ओ0 तहसील के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे उनके अतिरिक्त सभी बी0एल0ओ0 अपने बूथ से सम्बन्धित क्षेत्र में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य आदि के साथ मिलकर पूर्वान्ह 11-00 बजे उपस्थित जनों एवं नये मतदाताओं को मतदाता शपथ दिलाया जायेगा तद्पश्चात नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र वितरित किया जायेगा।

सभी कार्यक्रमों की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी की जायेगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 25 जनवरी, 2021 को होने वाले ग्यारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर इलेक्ट्रानिक इलेक्टर्स फोटो आइडेन्टिटी कार्ड (E-EPIC) का शुभारम्भ किया जा रहा है। यह ई-ईपिक, सामान्य ईपिक का पोर्टेबल डाक्यूमेन्ट फार्मेट (पी0डी0एफ) संस्करण है, जिसे प्रमाणित और सुरक्षित क्यू आर कोड रीडर एप्लिकेशन को उपयोग करके सत्यापित किया जा सकता है। इसे मोबाइल पर अथवा कम्प्यूटर पर स्व-मुद्रण योग्य रुप में डाउनलोड किया जा सकता है। इसे मतदाता अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है।

डिजी लाॅेकर पर अपलोड कर सकता है या इसे प्रिन्ट करते हुए लैमिनेट भी कर सकता है। यह नये पंजीकृत हुए मतदाताओं को जारी किए गये पी0वी0सी0 ईपिक के अतिरिक्त है। इस सन्दर्भ में अवगत कराना है कि आयोग द्वारा इस ई-ईपिक के शुभारम्भ पर देशव्यापी जागरुकता अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। इस अभियान को आईटी डिवीजन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दो चरणों में विभाजित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गये दो चरण में किया जायेगा, प्रथम चरण दिनांक 25 जनवरी से 31 जनवरी, 2021 तक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के दौरान यूनिक मोबाइल (यूनिक मोबाइल नम्बर का अर्थ केवल एक एप्लिकेशन हेतु दिया गया मोबाइल नम्बर है) के साथ नए पंजीकृत मतदाताओं पर को की सुविधा उपलब्ध होगी। द्वितीय चरण 01 फरवरी से सभी मतदाताओं द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड किए जा सकेगें जिनका मोबाइल नम्बर ई-रोल में है, अन्यथा ई-केवाईसी के पश्चात् सम्बन्धित मतदाता ई-ईपिक डाउनलोड कर सकता है।