जिलाधिकारी ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

150

दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाकर शुभारंभ करते जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार।

सुनील कुमार पाण्डेय

महराजगंज – जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा संयुक्त हास्पीटल सदर में पल्स पोलियो अभियान की फीता काटने के पश्चात जिन्दगी की दो बूद विमला तथा शावित्री के नवजात जय शिशु को पिलाकर किया गया ।यह अभियान पूरे जनपद में एक साथ शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चो को पिलाई जा रही । उन्होने कहा कि एक भी बच्चा इस जीवन डोर से दो बूद से बंचित न रहे । यह दो बूद जिन्दगी की अहम महत्व रखता है ।

इस अवसर पर उप सी0एम0ओ0 डा0 आई0ए0 अन्सारी ने बताया कि जनवरी माह वर्ष 2020 से शून्य से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चे शहरी व ग्रामीण को 431538 बच्चो को चिन्हांकित किया गया है । जिन्हे 1370 बूथो के माध्यम से दवा पिलाई जायेगी । वैक्सीन (वी0ओ0पी0)5,92,668 डोज व आयल 29,634 है । दवा पिलाने के लिये 883 टीमो में 3750 कर्मचारियों को लगाया गया है ।
उक्त अवसर पर सी0एम0एस0 डा0ए0के0राय,डब्लू0एच0ओ0 के डा0विकास यादव,डा0 राकेश,डा0 राजू सिंह,समन्वय सन्तोष सहित अन्य डाक्टर व कर्मचारी उपस्थित रहे ।