जिलाधिकारी ने महिला हेल्प डेस्क का किया निरीक्षण

89

जिलाधिकारी ने तहसील सदर में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण,महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाये निस्तारण।

प्रतापगढ़, जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज तहसील सदर में स्थापित महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देशित किया कि महिला हेल्प डेस्क पर महिला कर्मियों की ड्यिटी लगायी जाये और नियमित रूप से जो भी शिकायतें दर्ज करायी जाती हैए उसको रजिस्टर में अंकित किया जाये और उसकी प्राप्ति रसीद महिला शिकायकर्ता को अवश्य उपलब्ध करायी जाये।

उन्होने यह भी निर्देशित किया कि जो भी महिलायें अपनी शिकायते लेकर आये उनकी शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुना जाये एवं प्राथमिकता के आधार पर उस शिकायत का निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि महिला हेल्प डेस्क पर जिन महिला कर्मियों को ड्यिटी लगायी गयी है वह अपनी जिम्मेदारी का अक्षरशः निर्वहन करेंए किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ;वि0ध्रा0द्ध शत्रोहन वैश्य भी उपस्थित रहे।