जिलाधिकारी शिकायतों के निस्तारण में तथ्य परक आख्या न देने से नाराज

197

जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण में तथ्य परक आख्या प्राप्त न होने पर व्यक्त की नाराजगी।शिकायतों के निस्तारण में तथ्य परक एवं साक्ष्य सहित सुस्पष्ट आख्या प्राप्त न होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध होगी प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही।

प्रतापगढ़ – जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई के दौरान दूर.दराज से आये फरियादियों की शिकायतों का सुना। शिकायतों की सुनवाई के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा तथ्य परकए सुस्पष्ट साक्ष्य सहित आख्या प्राप्त न होने पर शिकायतों के निस्तारण में देरी हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायती पत्रों पर जो आख्या या रिपोर्ट मांगी जाती है उस शिकायत के सम्बन्ध में तथ्य परक साक्ष्य सहित सुस्पष्ट आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये जिससे निर्धारित समय के अन्तर्गत शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण शासन की मंशा के अनुरूप करते हुये आमजनमानस को राहत पहुॅचायी जा सके। उन्होने अधिकारियों का निर्देशित किया कि तथ्य परक एवं साक्ष्य सहित सुस्पष्ट आख्या प्राप्त न होने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।