दीपोत्सव-रामकथा संग्राहलय में मीडिया सेन्टर की होगी स्थापना

99

अयोध्या, 13 नवम्बर 2020 दीपोत्सव मुख्य कार्यक्रम के दिन सूचना विभाग द्वारा तैयार की दिव्य एवं भव्य झाॅकियां साकेत डिग्री कालेज से अपरान्ह 12 बजे प्रारम्भ होकर टेढ़ी बाजार, बिड़ला धर्मशाला, पोस्ट आफिस, होते हुए रामकथा पार्क जायेगी। ये सभी झांकियां रामायण काल में घटित घटनाओ से सम्बन्धित होगी।

उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पहली झाॅकी पुत्रष्ठि यज्ञ, दूसरी गुरूकुल शिक्षा, तीसरा जनकपुर में भगवान राम व माता सीता, चतुर्थ झांकी अहिल्या उद्धार, पांचवी झांकी पंचवटी, छठी झांकी रामेश्वरम, पूजा सेतु पर आधारित होगी, सातवी झांकी लंका से अयोध्या वापस आते समय पुष्पक विमान, आठवी झांकी केवट प्रसंग, नवी झांकी श्री रामदरबार, दसवी झांकी शवरी व भगवान श्री राम के मध्य स्नेह, ग्यारहवी झांकी लंका दहन पर आधारित होगी। ये सभी वर्तमान समाज को कुछ न कुछ सन्देश देगी इन झाॅकियो की अगवानी व अवलोकन मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा किया जायेगा जिसके बाद झांकिया साकेत डिग्री कालेज में वापस आयेगी तदपश्चात रामकथा पार्क का मुख्य कार्यक्रम प्रारम्भ होगा।

उन्होंने आगे बताया कि इन झांकियो में सांस्कृति विभाग के कलाकार झांकी की भव्यता को बढ़ायेंगे। दो झाॅकियो के बीच लोक कलाकार अपनी कलाओ का प्रदर्शन भी करेंगे। इस सब के बीच लोक कलाकार झाॅकियो पर उपस्थित पात्र के मध्य 02 गज की दूरी व मास्क लगाये रहेंगे जो लोगो को यह संदेश देगे कि संकट अभी टला नही है अतः हम सभी को 02 गज की दूरी की सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के साथ माॅस्क अवश्य लगाये रखना है।

दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्थानीय व बाहर से आने वाले पत्रकारो के लिए मीडिया सेन्टर में सूचना विभाग द्वारा बेहतर व्यवस्था करा दी है पत्रकार बन्धुओ को जरा सी भी परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि अन्र्तराष्ट्रीय रामकथा संग्राहलय में मीडिया सेन्टर की स्थापना सूचना विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जो 12 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 13 नवम्बर 2020 तक चलेगा जिसमें समाचार व फोटो भेजने हेतु कम्प्युटर, लैपटाप, प्रिन्टर एवं नेट की व्यवस्था रहेगी। मीडिया सेन्टर में पत्रकारो के लिए बैठने एवं पानी आदि की व्यवस्था रहेगी। मीडिया बन्धु के प्रवेश हेतु उनका मान्यता कार्ड मान्य होगा सूचना विभाग द्वारा प्रेस पास भी जारी किया जायेगा। मीडिया बन्धु अपने साथ अपना परिचय पत्र आवश्य लिए रहे।

दीपोत्सव कार्यक्रम 2020 में सभी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण हेतु सूचना विभाग द्वारा दूरदर्शन से टाइएफ किया है। एएनआई एजेन्सी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए श्री झा ने बताया कि दूरदर्शन एवं एएनआई से लाइफ प्रसारण के साथ सूचना विभाग पूरे शहर में 16 एलईडी डिस्प्ले वाल तथा 50 एलईडी वैन लगाया जा रहा है जो विभिन्न धार्मिक स्थलो, प्रमुख बाजारो, प्रमुख स्थलो पर खड़ी होकर लोगो के लिए लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है तथा दीपोत्सव को भव्य स्वरूप देने हेतु सूचना विभाग द्वारा 11 सौ होर्डिग्स तथा 15 सौ स्टैण्डी लगाई जा रही है।