दुकानदारों के हक की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी-दयानन्द शुक्ला

83
  • अब्दुल जब्बार

अयोध्या, भेलसर पूर्व राष्ट्रीय सदस्य भारत सरकार तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने शुजागंज बाजार में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मानक को दरकिनार कर सड़क निर्माण करने पर आपत्ति जताई है।

भेलसर से टिकैतनगर मार्ग का चौड़ीकरण होना है।ग्रामीणों का कहना है कि मानक के अनुसार सड़क 22 फिट चौड़ी होनी चाहिये लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी 22 फिट की जगह 35 फिट पर निशान देही करा रहे है।जिससे शुजागंज बाजार में करीब 185 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं।इसकी जानकारी मिलने पर पीसीसी सदस्य दयानन्द शुक्ला आज शुजागंज बाजार पहुंच कर दुकानदारों से मिलकर उनकी समस्याएं जानी।

दयानन्द शुक्ला ने दुकानदारों की समस्या पर सहायक अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग खण्ड दो से बात कर इसकी शिकायत की। इस पर अधिशासी अभियन्ता ने दयानन्द शुक्ला को आश्वस्त करते हुए बताया कि 15 दिन तक कोई कार्य नही करेंगे परन्तु जो सरकार द्वारा गाइड लाइन दी गयी है उसी के अनुसार ही निर्माण कराया जायेगा।इसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी रुदौली से भी दुकानदारों की समस्याओं से अवगत कराया।इस पर एसडीएम विपिन कुमार सिंह ने इस पर अनभिज्ञता जताई।दयानन्द शुक्ला ने दुकानदारों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनके साथ नाइंसाफी नही होने दी जायेगी उनके हक की लड़ाई कांग्रेस पार्टी जोरदार ढंग से लड़ेगी तथा उनको उचित मुआबजा दिलाया जायेगा।इस अवसर पर राकेश बंसल,मयंक तिवारी,ग्राम प्रधान आनन्द कसौधन,सोहेल,नफीस खाँ सहित सैकङो दुकानदार उपस्थित थे।