नशा मुक्त भारत अभियान

339

लखनऊ – जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ला ने बताया कि आज दिनांक 21.01.2021 को नशा मुक्त भारत अभियान 2020 के अंतर्गत विकास भवन सभागार, लखनऊ में कुशल स्वयंसेवकों मास्टर वॉलिंटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण भारत सरकार द्वारा नामित श्रेया वर्मा, राज्य समन्वयक द्वारा दिया गया।

प्रशिक्षण में श्रेया वर्मा द्वारा नशे के प्रकार एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावजनित बीमारियों एवं विकारों आदि के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास कराए जाने एवं जनपद में संचालित नशामुक्ति पुनर्वास केंद्र इत्यादि के संबंध में मास्टर वॉलिंटियर्स को अवगत कराया गया।.

उनके द्वारा मात्र वॉलिंटियर्स को शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों, हानियों एवं बीमारियों के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी लखनऊ श्री मनोज शुक्ला, नोडल अधिकारी श्री सुमित यादव, श्रीमती अभिलाषा त्रिपाठी, राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार से अंशुमाली शर्मा, जिला समन्वयक अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र, लखनऊ के अतिरिक्त विभागीय कार्मिकों एवं स्वयंसेवी संस्था जिजीविषा की प्रतिनिधि श्रीमती पल्लवी, चाइल्ड लाइन की प्रतिनिधि श्रीमती अनीता त्रिपाठी एवं लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के प्रतिनिधि अवधेश कुमार सहित 50 से अधिक मास्टर वॉलिंटियर्स द्वारा प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया।