फीस माफी को लेकर सीबीएसई एसोसियेशन ने की बैठक

272

  लखनऊ सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसियेशन उत्तर प्रदेश ने एक प्रेस वार्ता की ‘वार्ता के संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष श्याम पचौरी उपाध्यक्ष शिव मूर्ति मिश्रा प्रदेश महामंत्री पराग बोस प्रदेश मंत्री अनूप खरे कोषाध्यक्ष आरसी सेंगर प्रदेश मीडिया प्रभारी एमपी सिंह प्रदेश प्रवक्ता मुरलीधर यादव सहित अन्य पदाधिकारी अलग-अलग विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया सरकार द्वारा निर्देशित फीस में छूट को लेकर एसोसियेशन ने ट्रांसपोर्ट शुल्क एक्टिविटी स्कूल एवं स्पोर्ट्स शुल्क लाइब्रेरी शुल्क आदि को पूर्ण माफ कर दिया है केवल माहवारी शिक्षा शुल्क ही अभिभावकों से मांग कर रहे हैं परंतु सोशल मीडिया पर एवं जिला स्तर के अधिकारियों के विवादित आदेशों के कारण अभिभावक संघ देने या न देने की असमंजस की स्थिति में है एसोसियेशन ने सरकार से कुछ मांगे की गई.

1-सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे पर प्रति माह 3050 रुपए सरकार खर्च करती है यह राशि आर्थिक मंदी से जूझ रहे निजी विद्यालयों को दिया जाए जिससे कर्मचारियों का भरण पोषण हो सके.

2-विद्यालय बंद होने की स्थिति में बिजली का कोई खर्च नहीं है इसलिए फिक्स चार्ज को अभिलंब पूर्णतः माफ किया जाए.

3-निजी विद्यालयों के हाउस टैक्स वाटर टैक्स माफ किए जाएं 4-ट्रांसपोर्ट फीस न लेने के अवस्था में बस ड्राइवर और क्लीनर के बैंक खाते में सीधे अभिलंब मानदेय की व्यवस्था करे 4-स्कूल बसों के इंश्योरेंस टैक्स परमिट माफ किया जाए.

5-विद्यालय बंद होने के कारण कर्मचारी अध्यापकों के खाते में सरकार सीधे अनुदान भेजो जिससे परिवार का भरण पोषण हो सके 6-मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री मुख्य सचिव के आदेशों की अवहेलना करके जिला स्तर के अधिकारी कई बार विवाद विवादास्पद आदेश जारी कर देते हैं उन्हें अविलंब रोका जाए.

7-सरकार अभिलंब स्पष्ट आदेश जारी करें कि सभी अभिभावकों को फीस देना पड़ेगा शून्य सत्र कतई नहीं होगा यदि सभी बिंदुओं पर सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो शिक्षक 5 सितंबर 2020 को ऑनलाइन कक्षाओं पर भी प्रतिबंध लगाकर विद्यालय संचालन पूर्णतया बंद करना पड़ेगा शिक्षकों एवं कर्मचारियों की बदहाली के जिम्मेदारी प्रदेशसरकार की होगी.

प्रेस वार्ता में मीना ठाकुर राजेंद्र यादव और रश्मि सिंह अर्चना पांडे मतलूब खान उमेश कुमार सिंह जेपी तिवारी पुष्पा रंजन अग्रवाल राजेश मिश्रा मयंक बाजपाई ओपी गुप्ता शिखर अग्रवाल मनोज सिंह प्रदीप रानी प्रशांत शुक्ला हर्ष श्रीवास्तव आर के यादव इंद्रेश मिश्रा संदीप गुप्ता संदीप जयसवाल राजेश मैसी सुमित दत्ता मनीष पांडे शैल अग्रवाल हरपाल सिंह अमर तैलानी सत्येंद्र सिंह कमला यादव शिवम कपूर राकेश गर्ग सुनील सिंह प्रिया पाराशर विजयपाल नितिन कुमार वर्मा संजय सिन्हा के संवाद संगीता लम्होरा आदि उपस्थित थे.