नाली खुदाई का मलबा सड़क पर ,मोहल्ले वालों में रोष

111

नाली खुदाई का मलबा सड़क पर पड़ा होने से लोग हो रहे हैं चोटहिल,मोहल्ले वालों में रोष।

.अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर नगर पालिका परिषद रूदौली के एक वार्ड में ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण हेतु खुदाई से निकलने वाले मलबे को रोड़ पर ही डाल देने से राहगीर चोटहिल हो रहे हैं।मलबे को न उठाने से आक्रोशित वार्ड वासियों ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया है। मामला नगर पालिका क्षेत्र के मखदूम जादा वार्ड का है।जहां लगभग तीन माह से झुनझुनवाला के मकान से अज़ीम खान सभासद के आवास तक दोनों ओर नाली निर्माण कार्य चल रहा है।दक्षिण की नाली निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

दक्षिण ओर नाली निर्माण के समय भी ठेकेदार द्वारा नाली खुदाई कर मलबे को रोड पर डाल दिया था जो कई दिनों तक रोड पर पड़ा रहा जिससे काफी लोग चोटहिल हुए और मोहल्ले वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।अब उत्तरी ओर नाली निर्माण में वही प्रक्रिया अपनाई जा रही है।मोहल्ले वालों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण हेतु खुदाई करके मलबा रोड पर डाल दिया गया है 20 दिन हो रहे हैं कोई सुध लेने वाला नहीं है।राहगीर चोटहिल हो रहे हैं।इस सम्बंध में आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर तत्काल रोड़ पर पड़े मलबे को हटवाने की मांग की है।बतादें कि जिस स्थान पर नाली निर्माण किया जा रहा है वहां तीन राष्ट्रीकृत बैंक होने के साथ साथ ह0 मखदूम अहमद अब्दुल हक़ रह0 की प्रसिद्ध दरगाह भी स्थित है जहाँ सैकड़ों श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आना जाना रहता है और राहगीरों के साथ साथ श्रद्धालु भी चोटहिल होते हैं।

इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है।अधिशासी अधिकारी को तत्काल रोड पर पड़े मलबे को हटाने के लिए निर्देशित किया गया है।अधिशासी अधिकारी रण विजय सिंह ने बताया कि रोड पर पड़े मलबे को हटाने के निर्देश दे दिये गए हैं।शिकायती पत्र देने वालो में शाह अदनान अहमद,पूर्व सभासद अख़्तर अली खान,फराज़ अहमद,राज कुमार, मो0 नदीम,मो0 सलीम,शुएब,जुनेद,मो0 काशिफ आदि सहित तमाम लोग शामिल रहे।