पशु शेड निर्माण में धन के बंदरबाट की शिकायत

86

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर मवई ब्लाक क्षेत्र के नूर अलीपुर मजरे नेवरा गांव निवासी राधा देवी ने बीडीओ मवई को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि पशु शेड के निर्माण के लिए आई धनराशि को ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव ने मिलीभगत करके बंदरबाट कर लिया है।जिसकी वजह से उनके पशु शेड का निर्माण कार्य पूरा नही हो पा रहा है।

राधा के पति वृजमोहन ने बताया कि उन्हें निर्माण के लिए जो सामग्री दी गई वह बहुत कम मात्रा में है जिससे कार्य पूरा हो पाना संभव नही है।निर्माण अधूरा होने के बाद जब पंचायत सचिव रजनीश वर्मा और प्रधान से कहा तो उन्होंने कहा कि इतना ही पैसा आता है इसी से बनवाइए।जिसकी कॉल रिकार्डिंग भी बृजमोहन के पास मौजूद है।इस संबंध में जब पंचायत सचिव रजनीश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला जानकारी में है।निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।इस सम्बंध में बीडीओ मवई मोनिका पाण्डेय ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच कराई जाएगी और पशु शेड का निर्माण कार्य भी पूरा कराया जाएगा।