प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4412 नए मामले

80

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4412 नए मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस महामारी से अब तक 5517 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में रिकवरी रेट 83.64 प्रतिशत है।

दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 88,600 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 1124 लोगों की जान भी चली गई है। दो सितंबर से लगातार देश में एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 92,043 मरीज ठीक भी हुए हैं।

Total samples tested till date 9467186.
Total samples tested over last 24 hours 156828.
Total Positive till date 382835.
Total Negative till date 9084351.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 लाख 90 हजार हो गई है, इनमें से 94,503 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस की संख्या घटकर 9 लाख 56 हजार हो गई और 49 लाख 41 हजार लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है।आईसीएमआर के अनुसार, देश में 26 सितंबर तक कोरोना के कुल 7 करोड़ 12 लाख 57 हजार सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, इनमें से 9 लाख 87 हजार 861 नमूनों की जांच कल की गई।