माँ गंगा हमारी जीवनधारा है-मुख्य विकास अधिकारी

107



प्रतापगढ़, गंगा दिवस के अवसर पर मिनी मैराथन दौड़ एवं जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन,गंगा महोत्सव के दौरान गंगा सफाईए वृक्षारोपणए वाद.विवाद प्रतियोगिताए भाषण प्रतियोगिता एवं गंगा आरती आदि का आयोजन किया गया। गंगा महोत्सव के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आज 05 किमी0 मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसे मुख्य चिकित्साधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसमें कुल 120 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया। मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता विकास भवन से प्रारम्भ होकर जिलाधिकारी आवास तत्पश्चात् राजापाल टंकी होते हुये क्षेत्रीय विकास संस्थान अफीम कोठी तक आयोजित की गयी। दौड़ प्रतियोगिता में शाहरूख खान प्रथमए शादाब खान को द्वितीय तथा सत्येन्द्र यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआए जिन्हें क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा ट्राफीए मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि माँ गंगा हमारी जीवनधारा है। उसके पावन पवित्र छाया में रहकर हम अपने जीवन को धन्य बना रहे है। मुख्य विकास अधिकारी ने युवा प्रतियोगियो का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि हम मध्यम श्रेणी का जीवन जीने वाले लोग है ऐसे में उचित शिक्षा ही हमारे जीवन का आधार बन सकती हैए हमें कड़ी मेहनत के साथ अपने विकास के लिये आगे बढ़ना चाहिये। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला युवा समन्वयक राम गोपाल चौहान ने युवाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि उन्हें कड़ी मेहनत एवं दूरदृष्टि के साथ आगे बढ़ने की अपील की और कहा कि नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों से जुड़कर अपने चारित्रिक एवं मानसिक विकास के लिये आगे आये।

इसी प्रकार अफीम कोठी के सभागार में गंगा दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बहुत सारे विद्यालयों ने भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता में विजयी टीम को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास होता है और उनके मानसिक स्तर में वृद्धि होती हैए इस तरह के कार्यक्रमों को विद्यालयों में कराये जाने चाहिये ताकि बच्चों को एक प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सके। कार्यक्रम का संचालन डा0 मोहम्मद अनीस द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तवए जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसादए प्राचार्य क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान शिव प्रकाशए जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने.अपने विचार व्यक्त किये।