मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 28 जनवरी को

104

तारुन में अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन 28 जनवरी को होगा आयोजित।


राम जनम यादव


अयोध्या जिले के तारुन ब्लाक में अब आगामी 28 जनवरी को होगा मुख्यमंत्री गरीब कन्या सामूहिक विवाह का आयोजन। जिले से कार्यक्रम आयोजन की हरी झंडी मिलने के बाद बिभागीय अधिकारी मुख्यमंत्री की इस टॉपटेन योजना को सफल बनाने को लेकर ब्लाक पर तैयारियों का दौर शुरू कर दिया है। सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना को शानदार तरीके से बीडीओ सर्बेश मोहन श्रीवास्तव ने कराने की तैयारी को कमर कस ली है। उन्होंने शादी के बंधन में बंधने वाले जोड़ो की आव भगत को पंचायतो में तैनात पंचायत सचिवों सहित एडीओ समाज कल्याण को शादी में आने वाले मेहमानों के खानपान को लेकर जिम्मेदारियां सौपी हैं।
शादी समारोह में पंजीकरण कराये लाभार्थियों को ही योजना का लाभ दिये जाने की तैयारी है। ज्ञात हो कि तारुन ब्लाक के साथ बीकापुर ब्लाक की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी का निर्वहन कर है बीडीओ सर्बेश मोहन श्रीवास्तव एडीओ समाज कल्याण मनीष  वर्मा ने बताया कि शादी समारोह की तैयारियो का दौर अंतिम दौर में है सिर्फ अमली जामा पहनाना बाकी हैं। बीडीओ ने कहा शानदार और यादगार रहेगा यह कार्यक्रम। बताया गया कि शादी में करीब 70 जोड़े एक साथ बंधेंगे परिणय सूत्र में जिनकी संख्या घट बढ़ भी सकती हैं।