योगी सरकार किसान एवं मजदूर विरोधी-राजपाल कश्यप

128

पूर्व मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का हरदोई में हुआ जोरदार स्वागत
योगी सरकार किसान एवं मजदूर विरोधी।


हरदोई नवंबर सहानुभूति संवाददाता कमलेश सिंह समाजवादी पार्टी ढकार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी व समाजवादी पार्टी के समस्त 16 फ्रंटल संगठनों की महत्वपूर्ण मासिक बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में ब्लाक, नगर, विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन अयोजित करने के लिए लिये चर्चा कर रणनीति बनाई गई , 2022 के चुनाव में हरदोई जनपद में विधानसभा की प्रत्याशिता करने वाले इच्छुक आवेदकों को आवेदन पत्र वितरित किये गए।

16 नवंबर से 15 दिसंबर तक चुनाव आयोग द्वारा घोषित नए वोट बनवाने के लिए जनता को जागरुक करने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में समाजवादी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल के नेतृत्व में जिला उपाध्यक्ष अजय पाल सिंह जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव वीरे, जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू, जिला कोषाध्यक्ष अतुल उपाध्याय, जिला मिडिया प्रभारी अलंकार सिंह, नगर अध्यक्ष रियाशत खां जिला सदस्य हिना सिंह चौहान समाजवादी के पदाधिकारियों ने समाजवादी पिछड़ा वर्ग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एम एल सी डॉ राजपाल कश्यप का फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया ।

जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल , जिला महासचिव वीरेन्द्र सिंह यादव वीरे, जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू ने चांदी का मुकुट पहनाकर कश्यप जी का स्वागत किया नगर अध्यक्ष रियाशत खां ने स्मृति चिन्ह भेंट कर व महिला सभा अध्यक्ष गीता सिंह ने फूल माला देकर स्वागत किया
डॉ0 राजपाल कश्यप ने बातौर मुख्य अतिथि मासिक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश पिछड़े वर्ग की सभी जातियों को समाजवादी पार्टी के लिए लामबन्द करना मेरा लक्ष्य हैं श्री कश्यप ने कहा कि यूपी की योगी सरकार किसान, गरीब, मजदूर, बेरोजगार विरोधी सरकार है बीजेपी सरकार में हर वर्ग आम जनता त्राहि त्राहि कर रही है सरकार ने गन्ना किसानों का बकाया भुगतना नहीं किया लाक डाऊन में मजदूरों की भूख व दुर्धटना से 100 मौतें हुई लेकिन मोदी योगी सरकार ने उनके पीड़ित परिवार की कोई मदत नहीं की श्री कश्यप बोले बीजेपी मोदी शाह योगी झूठ के पर्यावाची हैं।

योगी सरकार में कानून व्यवस्था समाप्त हो गई है रोज बहन बेटियों के साथ ब्लात्कार कर उनकी हत्याएं की जा रही है वकील व्यापारियों सपा नेताओं कार्यकर्ताओं सहित बीजेपी बसपा के नेताओं की हत्याएँ की जा रही है सत्ता संरक्षित अपराधियों के हौसले इस कद्र बढ़े हुए कि वो विधायकों व पुलिस अधिकारियों तक की हत्या कर रहे हैं। मोदी योगी सरकार अखिलेश यादव की सरकार के कामों का फीता काट कर अपनी सरकार चला रहे हैं अब गरीब मजदूर किसान बेरोजगार सभी मिलकर बीजेपी की अहंकारी सरकार को हटाकर अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनायेंगे श्री कश्यप ने स्वागत के लिए वरिष्ठ नेताओं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने कहा कि हरदोई में बहुत मजबूत संगठन बनाकर जमीन पर उतार दिया गया है श्री जीतू वर्मा ने कहा कि जल्द ही ब्लाक नगर विधानसभा स्तरीय बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन अयोजित कर अखिलेश जी की सरकार में हुए विकास कार्यो का प्रचार प्रसार शुरू किया जायेगा । जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक नए वोट बनवाने का कार्य करने के साथ जनता को नए वोट बनवाने के लिए जागरुक किया जायेगा सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से दलित पिछड़े सवर्ण अल्पसंख्यक गरीब किसान मजदूर बेरोजगार सभी परेशान है प्रदेश की जनता का की आवाज हैं कि अखिलेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री बने उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने लाक डाऊन में भूख दुर्धटना में मरे 100 मजदूरों के प्रति पीड़ित परिवार की 1 लाख रुपये की सहायता की पूरे प्रदेश में पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं ने जरुरतमंद लोगों को राशन भोजन दवा पानी उप्लब्ध कराया।

सपा जिलाध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशिता करने के इच्छुक आवेदकों को आवेदन पत्र वितरित किये,डॉ0 राजपाल कश्यप का पिछड़ा वर्ग का प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जिले में प्रथम आगमन था जिसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा जिसके चलते लखनऊ से हरदोई आते समय डॉ कश्यप का सण्ड़ीला में विधानसभा अध्यक्ष आर पी यादव के नेतृत्व में अकील अंसारी , रजीउद्दीन अभय अर्कवंशी, विशाल अर्कवंशी , हसन मक्की, मो आलम, अमित अवस्थी , मो हसनैन , मो तालिब ने स्वागत किया।

बालामऊ में विधानसभा अध्यक्ष, अजीम हैदर ,जिला उपाध्यक्ष डी डी वर्मा , लोहिया वाहिनी अध्यक्ष फैजान फैजी,शिक्षक सभा अध्यक्ष आर एन सिंह ,जनार्दन शुक्ला , मयंक श्रीवास्तव , ने स्वागत किया बघौली में जिला सचिव राजीव पटेल, अयूब खां ने स्वागत किया गया। खेतुई व लखनऊ चुंगी पर यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष नीरज अवस्थी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। नानकगंज झाला पर युवजन सभा अध्यक्ष हरिनाम यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सिनेमा चौराहे पर जिला उपाध्यक्ष अमित सिंह मीतू ,शराफत अली ,आनन्द अवस्थी, अशीष त्रिपाठी ने स्वागत किया
बड़े चौराहे पर अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष सईद अहमद के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
सदर चौकी के पास नगर अध्यक्ष रियाशत खां के नेतृत्व में स्वागत किया गया नुमाईश चौराहे पर जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर यादव के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद ऊषा वर्मा, एम एल सी मिसबाहुद्दीन, विधायक राजेश्वरी देवी, पूर्व एम एल सी अवध कुमार सिंह बागी, पूर्व प्रत्याशी शाहाबाद सरताज खां, पूर्व प्रत्याशी पदमराग सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शराफत अली, सपा नेता मुजीब खां बृजेश कुमार वर्मा टिल्लू, जिला सचिव, अनमोल गुप्ता मोनू,अशोक बाबू यादव,अफसर अली , हरिपाल यादव, राहुल सिंह धर्मेद्र सिहं संतराम यादव आदर्श दीपक मिश्रा, महिला सभा, अध्यक्ष गीता सिंह, सरिता यादव , रेखा सिंह,प्रतिभा शास्त्री , नगमा , प्रबुद्ध सभा अध्यक्ष प्रशांत मिश्रा , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सतेंद्र यादव सत्या, अधिवक्ता सभा अध्यक्ष सी पी सिंह यादव, व्यापार सभा अध्यक्ष गिरीश गुप्ता , मुकुल सिंह, जिला सचिव सतेंद्र सिंह पानू, जिला सचिव प्रदीप राजवंशी , जिला सचिव रमेश कश्यप, राहुल सिंह, अनिल मिश्रा,अभितेंद्र राठौर , आनन्द अवस्थी , अशीष त्रिपाठी , रजनीश यादव, कुलदीप यादव एडवोकेट, अनिल यादव एडवोकेट, शारदा यादव एडवोकेट खुशबू यादव एडवोकेट, राम प्रताप यादव, गिरीश चंद कुशवाहा शरद कुमार नेहा शेख , राधा आर्या ,यादवेंद्र यादव, अमित अवस्थी , सत्यराम सिंह यादव, उमेश यादव, राजीव यादव, आर सी चंद्रा,संजय कुशवाहा , भानू सिंह , रामसूत सविता , हिमांशू रावत, अनिल मिश्रा , राहुल सिंह, सुरेश चंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।