सांकेतिक रूप से हुआ रावण का पुतला दहन

102

कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए हुआ आयोजन,सांकेतिक रूप से हुआ रावण का पुतला दहन।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट

अयोध्या, भेलसर श्रीरामलीला समिति रुदौली के तत्वाधान में रामलीला आयोजन के 131वें वर्ष में कोविड-19 के दृष्टिगत विजयादशमी के पर्व पर सांकेतिक रूप से रावण का पुतला दहन किया गया। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के द्वारा पांच फिट के रावण का वध करके असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव मनाया गया।कोरोना के चलते इस बार ना कोई विजय यात्रा निकाली गई में और ना ही मेले का आयोजन किया गया।

विशेष बात यह रही कि इस कोरोना के स्वरुप में बने पुतले के दहन के साथ ही कोरोना की समाप्ति की भी कामना की गयी।समिति के मृदुल मनोहर अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा पूरे आयोजन के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन करने पूरा प्रयास किया गया।ज्ञात हो इस बार समिति ने कोरोना के चलते पहले परंपरागत मंचन न करने का निर्णय लिया था। समिति के निर्देशक कमलेश कुमार मिश्र व आशीष शर्मा के अनुसार इस बार रामलीला मंचन के स्थान पर श्रीराम चरित मानस का गान हुआ तथा जनकल्याण की प्रार्थना की गई।समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीपति अग्रवाल ने बताया कि दिनाँक 27 अक्टूबर को मंच पर भगवान के राजतिलक के साथ कार्यक्रम पूर्ण होगा।