03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

137

जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप के सदस्यों का 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ।

प्रतापगढ़ – क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में पंचायती राज विभाग द्वारा प्रायोजित जनपद स्तरीय डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स ग्रुप के सदस्यों का ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के प्रशिक्षण का शुभारम्भ आज मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मास्टर प्रशिक्षक नसीम अन्सारी द्वारा ग्राम पंचायत विकास योजना के निर्माण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया गया।

उसके उपरान्त सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत ;मास्टर ट्रेनरद्ध ने ट्रेनिंग विधा के बारे में बताया। मुख्य विकास अधिकारी ने डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स गु्रप के सदस्यों से कहा कि जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसका गम्भीरता पूर्वक सुने और यदि कोई समस्या हो तो तुरन्त उसका निस्तारण मास्टर ट्रेनर से करा सकते है। कार्यक्रम का संचालन इकराम बाबू द्वारा किया गया। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारीए क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।