05 व्यक्ति से ज्यादा कही एकत्र न होने दे-जिलाधिकारी

230

अयोध्या, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, एवं पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने बताया है कि दिनांक 05 अगस्त को प्रधानमंत्री भारत सरकार (एसपीजी सुरक्षा से अच्छादित) का जनपद अयोध्या में आगमन हो रहा है इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री , उप मुख्यमंत्रीगण एवं अन्य मंत्रीगणो के अलावा राज्यपाल एवं अन्य विशिष्ठ जनो के आगमन की संम्भावना है जिनको अन्य श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है तथा शहर में प्रिन्ट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के लगभग 01 हजार से अधिक मीडिया कर्मी आ चुके है इसमें और मीडिया कर्मियो के आने की आगामी समय में सम्भावना है तथा कार्यक्रम के कवरेज की प्रतिद्वंद्विता की भीड़ बढ़ने की सम्भावना से इन्कार नही किया जा सकता है।

मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार कोविड-19 के प्रभाव को रोकना तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी अधिकारियो एवं आम जनमानस की एवं मीडिया कर्मियो की है। इसके लिए मीडिया एडवाईजरी जारी किया जा चुका है तथा ओबी वैन लगाने के लिए राम की पैड़ी एवं मीडिया कर्मियो से जुड़े वाहनो के पार्किंग की व्यवस्था नया घाट बन्धा तिराहा से लेकर रेलवे पुल के नीचे तक की जगह को छोड़ा गया है जिस पर पार्किंग कर सकते है। मा0 प्राधानमंत्री जी के कार्यक्रम के सजीव प्रसारण हेतु दूरदर्शन केन्द्र एवं एएनआई को अनुमति प्राप्त है इनके कार्मिको को नियमानुसार कवरेज पास जारी किया गया है पर अन्य किसी मीडिया कर्मियो को पास जारी नही किया गया है। अन्य सभी मीडिया कर्मी राम कथा संगहालय में स्थापित मीडिया सेन्टर, राम की पैड़ी आदि स्थानो से कवरेज करेंगे तथा दूरदर्शन के डीडी नेशनल, डीडी न्यूज, डीडी उ0प्र0 आदि पर प्रसारण कल 11 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा और सभी चैनल इस कार्यक्रम लिंक के माध्यम से प्रसारित कर सकते है।


मीडिया सेन्टर, राम की पैड़ी आदि स्थानो से पत्रकारो को अपने मान्यता कार्ड, अपने संस्थान से निर्गत परिचय-पत्र/सरकारी दस्तावेज वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड आदि रखना आवश्यक होगा इसके आधार पर स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं अन्य कार्य में लगाये गये अधिकारी मीडिया कर्मियो को उनके परिचय पत्र के आधार पर प्रधानमंत्री जी के प्रस्तावित आगमन स्थल को छोड़कर अन्य स्थानो पर कवरेज करने की अनुमति दे तथा मीडिया कर्मी भी उनको सहयोग दे इस कार्य में उप निदेशक, सूचना  अयोध्या डा0 मुरलीधर सिंह मोबाइल 7080510637/9453005405, क्षेत्राधिकारी अयोध्या मो0 9454401394 एवं क्षेत्राधिकारी नगर 9454401393 विशेष रूप उसे समन्वय करेंगे तथा कोई भी मीडिया कर्मी को समस्या हो या दिक्कत हो तो उक्त नम्बर से सम्पर्क कर सकता है।

जिलाधिकारी द्वारा लगभग 02 दर्शन से ज्यादा सूचना अधिकारियो को राम की पैड़ी, कार सेवक पुरम, कार्यशाला, मीडिया सेन्टर आदि स्थानो पर विशेष ड्यूटी लगाई गइ है जिसका उद्देश्य है कि कही भीड़-भाड़ न होने दे, कोविड प्रोटोकाल का पालन कराये सभी लोग मास्क लगाये, दो गज की दूरी मेनटेन करे और 05 व्यक्ति से ज्यादा कही एकत्र न होने दे तथा राम के पैड़ी पर दीपदान के समय वहाॅ मीडिया कर्मी दीपदान कराने वाले कर्मी, ड्यूटी पर तैनात कर्मी एवं सफाई कर्मी के अलावा और कोई नही रहेगा इस व्यवस्था को मौके पर तैनात मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी एवं सूचना अधिकारी सुनिश्चित करे तथा सभी लोग मा0 प्रधानमंत्री से कार्यक्रम को सफल बनाये।