अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा 14 कोसी परिक्रमा में लगाये गये मजिस्टेªटों, पुलिस अधिकारियों आदि की रामकथा संग्रहालय (नयाघाट) में बीफ्रिंग की गयी तथा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने ड्युटी क्षेत्र में तैनात अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक कर लें तथा कोई समस्या हो तो उसका समाधान भी कर लें। मेले के सफल आयोजन के लिए केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष रामकथा संग्रहालय अयोध्या में बनाया गया है जिसका दूरभाष-05278-232046/9120989195 है तथा परिक्रमा कार्तिक मेला व्हाटसअप ग्रुप नम्बर 9454402642 है।


इस क्रम में मेलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी नगर सलिल कुमार पटेल द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर 14 कोसी परिक्रमा में लगाये गये मजिस्टेªटो का संक्षिप्त विवरण जारी किये है। उन्होंने बताया कि परिक्रमा एवं कार्तिक पूर्णिमा मेले के लिए मजिस्टेªटों की ड्युटी लगाते हुये सम्बंधित अधिकारीगणों को अपने ड्युटी स्थल का निरीक्षण पूर्व से करने तथा प्रतिदिन भीड़ के दबाव रहने तक इंगित ड्युटी पर उपस्थित रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। साथ ही साथ प्रतिदिन सायंकाल 6 बजे/निर्दिष्ट समय पर (केन्द्रीय मेला नियंत्रण कक्ष अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय अयोध्या) में उपस्थित होकर मेला स्थिति से अवगत करायेंगे। मेला अवधि में अन्य तिथियों बैठक की सूचना पृथक से दी जायेगी।
मेलाधिकारी ने मजिस्टेªट ड्युटियों आंशिक संशोधन करते हुये वित्त एवं लेखाधिकारी विकास प्राधिकरण मनोज कुमार सिंह के स्थान पर अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत उमेश चन्द्र को चतुर्थ नाका हनुमानगढ़ी से सहादतगंज हनुमानगढ़ी तक, अवर अभियन्ता नलकूप निर्माण खण्ड हरीन्द्र नाथ के स्थान पर कर अधिकारी जिला पंचायत एसके दूबे को रामनगर कालोनी के भीतर जाने वाले रास्ते के सामने द्वार के पास,अवर अभियन्ता आरईडी सचिन कुमार के स्थान पर अवर अभियन्ता बाढ़ कार्यखण्ड संजय को मख्दूम साहब बाबा बाजार कौशिल्याघाट अयोध्या पंचकोसी परिक्रमा में, श्रम परिवर्तन अधिकारी संतोष कुमार मौर्य के स्थान पर श्रम परिवर्तन अधिकारी रोहित प्रताप सिंह को शुक्ला जी जनरल स्टोर वन्दना आर्टीफिसीयल ज्वैलरी के पास निकट लक्ष्मणघाट, उपक्षेत्रीय वन अधिकारी रविन्द्र सिंह के स्थान पर वन दरोगा दिनेश को चैदह कोसी परिक्रमा में आरक्षित, क्षेत्रीय वनाधिकारी मया रेंज डी0पी0 सिंह के स्थान पर उपक्षेत्रीय वन अधिकारी रविशंकर प्रसाद को कार्तिक पूर्णिमा स्नान, प्रभारी सेक्टर ए हनुमान मंदिर प्रवेश व्यवस्था के लिए, अवर अभियन्ता सरयू नहर अनुश्रवण खण्ड अनिल कुमार मौर्या के स्थान पर अवर अभियन्ता बाढ़ कार्य खण्ड राजनाथ राम को अन्य आरक्षित, अवर अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 हप्रकाश के स्थान पर अवर अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा को पापमोचन घाट लक्ष्मण किला मंदिर चैराहा, परियोजना प्रबन्धक जलनिगम देवव्रत पवार के स्थान पर स्थानीय अभियन्ता प्रशांत कुमार यादव को कनक भवन मंदिर व्यवस्था के लिए, सहायक अभियन्ता निर्माण खण्ड 2 लो0नि0वि0 अरविन्द सिंह यादव के स्थान पर अवर अभियन्ता निर्माण खण्ड 2 लो0नि0वि0 घनश्याम यादव को सेक्टर 3 वासुदेव घाट तिराहे से हलकारा का पुरवा से पहले तक, सहायक अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 राहुल राय के स्थान पर आबकारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को घाट जोन प्रभारी घाट सेक्टर 3 सरयू पुल से बारादरी तक, जिला गन्ना अधिकारी एपी सिंह के स्थान पर गन्ना विकास निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा को मोदहा रेलवे क्रासिंग पर, अवर अभियन्ता विकास प्राधिकरण छविनाथ पांडेय के स्थान पर सहायक अभियन्ता विद्युत यांत्रिक खण्ड लो0नि0वि0 अमित त्रिपाठी को यातायात जोन सेक्टर 8 श्रीराम हास्पिटल तिराहे से टेढ़ीबाजार से रानोपाली क्रासिंग गुप्ता होटल से गैस गोदाम चक्रतीर्थ से ब्रहमकुंड गुरूद्वारा से दोराही कुएं से उसके बीच का क्षेत्र के लिए तथा अधिशाषी अभियन्ता अ0वि0प्रा0 एस0के0 राय के स्थान पर अवर अभियन्ता नलकूप खण्ड अशोक कुमार को जोन चतुर्थ कनक भवन जोन आरक्षित के लिए मजिस्टेªट नामित किया गया है।बीफ्रिंग में सम्बंधित मजिस्टेªट, उप निदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह सहित पुलिस अधिकारी, नगर निगम, जल निगम, स्वास्थ्य तथा अन्य विभागों के अधिकारी/प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिनको परिक्रमा मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।