महिलाओं के स्वरोजगार के लिए 31 लाख का ऋण हुआ वितरित

124

विधायक अपने निजी कोष से समूह की महिलाओं का कराएंगे दो लाख का बीमा।समूह की महिलाओ के स्वरोजगार के लिए 31 लाख का ऋण हुआ वितरित।

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अम्ब्रेश यादव

अयोध्या/भेलसर। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी समूह की महिलाएं विकास की इबारत लिख रही हैं।एक ओर जहां वह समूह से जुड़कर गरीबी को मात दे रही हैं,वहीं दूसरी ओर वह गांव व आसपास की गरीब महिलाओं को रोजगार दे रही हैं।बैंक से मदद के बाद स्वरोजगार से महिलाओं का भविष्य संवरेगा।इससे वह आत्मनिर्भर बनेंगी।यह बातें रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने पटरंगा मंडी में आर्यावर्त बैंक की शाखा अलियाबाद व पटरंगा ओर से संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।


शुक्रवार को मवई ब्लाक के पटरंगा मंडी में आर्यावर्त बैंक शाखा अलियाबाद व पटरंगा मंडी के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव तथा मिशन शक्ति के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह जागरूकता(राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन)तथा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित हुआ।आर्यावर्त बैंक शाखा अलियाबाद के शाखा प्रबंधक अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में आजीविका मिशन से जुड़ी करीब 100 महिलाओ को कृषि और रोजगार के लिए करीब 31लाख 20 हजार रुपए का 8 सीसीएल ऋण का वितरण किया गया।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन – ग्रामीण विकास मंत्रालय का उददेश्य ग्रामीण गरीब परिवारों को देश की मुख्यधारा से जोड़ना और विभिन्न कार्यक्रमों के जरिये उनकी गरीबी दूर करना है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने जून, 2011 में आजीविका-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) की शुरूआत की थी। आजीविका-एनआरएलएम का मुख्य उददेश्य गरीब ग्रामीणों को सक्षम और प्रभावशाली संस्थागत मंच प्रदान कर उनकी आजीविका में निरंतर वद्धि करना, वित्तीय सेवाओं तक उनकी बेहतर और सरल तरीके से पहुंच बनाना और उनकी पारिवारिक आय को बढ़ाना है। इसके लिए मंत्रालय को विश्व बैंक से आर्थिक सहायता मिलती है।

10 नए स्वयं सहायता समूह का गठन किया तथा बचत पासबुक वितरण रीजनल मैनेजर अनिल कुमार श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि आजीविका मिशन योजना से जुड़कर हमारी माताएं बहने स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन रही है।समूह से जुड़ी महिलाएं जहां महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर गरीबी को मात देंगी,वहीं दूसरी ओर उनकी अच्छी खासी आय भी होगी।गांव की गरीब महिलाओं को रोजगार भी मिल सकेगा।आर्यावर्त बैंक शाखा अलियाबाद के प्रबंधक अनुज कुमार तिवारी ने बैंक की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओ को स्वरोजगार के लिए बेहद कम ब्याजदर पर बैंक द्वारा ऋण वितरित किया जाता है।जिस पर सरकार द्वारा अनुदान भी मिलता है।लोगो को इसका फायदा उठाना चाहिए।वही विधायक ने अपने निजी खर्च से 18 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का 200000 का प्रधानमंत्री सुरक्षा दुर्घटना बीमा का लाभ दिलाने के लिए प्रीमियम राशि जमा किया और बैंक के रिजिनल मैनेजर से सभी ब्रांच में ऐसे नियम लागू करने को कहा।

पति की मौत के बाद आजीविका मिशन से जिंदगी सवांर रही बीसी सखी अर्चना ने अपनी सफलता की कहानी सुनाया।कार्यक्रम का संचालन आजीविका मिशन की डीआरपी सबीना खातून ने किया।एसडीएम रुदौली स्वप्निल यादव ने सरकार द्वारा महिलाओ के लिए चलाई जा रही योजनाओं के फायदे लेने के बारे में प्रेरित किया।कार्यक्रम में रिलीगेयर हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से बैंक के ग्राहक का दुर्घटना क्लेम वितरण भी वितरित किया गया।इस मौके पर ब्लाक मिशन मैनेजर आशुतोष,फूलचंद, पटरंगा शाखा मैनेजर मनोरंजन वर्मा,मनोरंजन वर्मा,आकाश पाठक,निर्मल शर्मा,कृष्ण सागर पाल,सबीना खातून,विकास यादव,धर्मेंद्र सिंह,विक्रमाजीत यादव,राजेश वर्मा,जय प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे।